जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. वहीं हरियाणा में रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. खबर है कि विनेश जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी और पूनिया चुनाव नहीं लडे़ंगे. पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने छठा गोल्ड जीत लिया है. पुरुषों की हाई जंप-T64 स्पर्धा में भारतीय पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार (T44) ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर यह पदक अपने नाम किया है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जारी बातचीत में बड़ी बाधा आ गई है. खबर है कि AAP कांग्रेस के सीट शेयरिंग फॉर्मूले से खुश नहीं है. भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) के साथ मिलकर स्थानीय समुदायों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए गांव रक्षा गार्ड्स (VDGs) को ट्रेनिंग देने की पहल शुरू कर दी है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर का भूभाग महत्वपूर्ण रहा है. हमने इसे जोड़े रखने के लिए अनेक प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 इतिहास बन चुकी है, ये कभी लौटकर नहीं आ सकती. क्योंकि यही वो विचारधारा थी जो युवाओं के हाथ में पत्थर थमाती थी. अमित शाह ने कहा कि बातचीत और बम धमाके एक साथ नहीं हो सकते. पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में नहीं. अमित शाह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा. इस पर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.
विनेश फोगाट जुलाना से होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार, बजरंग पूनिया नहीं लड़ेंगे हरियाणा चुनाव!
रेसलर विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है. सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जबकि बजरंग पूनिया इलेक्शन नहीं लड़ेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. अब तक कुल कुल 71 सीटों पर फैसला हो चुका है. बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि पहले ऐसी चर्चा थी कि बजरंग पूनिया बादली से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि बजरंग बादली से आते हैं. लेकिन अब स्थिति साफ हो चुकी है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और सिर्फ प्रचार करेंगे.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. 6 सितंबर (शुक्रवार) को पुरुषों की हाई जंप-T64 स्पर्धा में भारतीय पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार (T44) ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीत लिया. पेरिस पैरालंपिक में भारत का ये छठा गोल्ड रहा. पहली बार भारत ने पैरालंपिक गेम्स में छह गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 5 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.
...तो हरियाणा में नहीं हो पाएगा गठबंधन? AAP को मंजूर नहीं कांग्रेस का सीट शेयरिंग फॉर्मूला
हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत में सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों के चयन को लेकर बड़ी बाधा आ गई है. AAP सूत्रों का कहना है कि पार्टी को कांग्रेस का फॉर्मूला स्वीकार्य नहीं है. बता दें कि हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है.
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का अनोखा कदम, आतंकवाद से लडाई के लिए शुरू की नई पहल
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) के साथ मिलकर स्थानीय समुदायों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए गांव रक्षा गार्ड्स (VDGs) को ट्रेनिंग देने की पहल शुरू की है. इस पहल का उद्देश्य इन नागरिकों को अपने गांवों की सुरक्षा के लिए जरूरी कौशल सिखाना है, जिससे पूरे क्षेत्र के सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया जा सके.