आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा अटारी बॉर्डर बंद करने के फैसले से भारत आए पाकिस्तानी नागरिक वतन लौट रहे हैं. कराची का एक परिवार जो डेढ़ महीने के वीज़ा पर देवास आया था, तनाव के कारण महज़ 10-12 दिनों में ही अटारी बॉर्डर से वापस जाने को मजबूर है. परिवार ने कहा कि "पहलगाम में जो डरर अटैक हुआ नहीं होना चाहिए ये अच्छा नहीं है.