देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. अब तक के वोटों की गिनती के आधार पर अंधेरी पूर्व से ऋतुजा लटके, बिहार की मोकामा सीट पर आरजेडी तो यूपी की गोला सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. उत्तराखंड के उत्तराशी और टिहरी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था. श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 50 दिनों से छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन 8 चीतों में से 2 चीतों को शनिवार की शाम 7 बजे बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
By-Election Results 2022: मोकामा में RJD तो आदमपुर में भव्य बिश्नोई आगे, बाकी सीटों का ये है हाल
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. इसमें उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर बीते गुरुवार को मतदान हुआ था.
Delhi Pollution: हवा के असर से प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार, AQI अभी भी 'बहुत खराब'
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में आज, 6 नवंबर की सुबह राहत मिली है. हवा की दिशा बदलने के कारण रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी दर्ज की गई है.
सुधीर सूरी मर्डर: अमरिंदर सिंह का राज्य सरकार को चेतावनी, कहा- वापस न आ जाए 1980 का काला युग
पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद तनाव की स्थिति है. पुलिस ने वारदात के कुछ देर बाद ही हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है.अब इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. सिंह ने पंजाब में 1980 के दशक के काले युग की वापसी के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह से आज राज्य में चीजें सामने आ रही थीं, वह उन दिनों (1980 के दशक) की याद दिलाती है और यह काफी चिंताजनक है.
Kuno: चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने से MP के वन मंत्री बिफरे, सामने आई ये वजह
MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 50 दिनों से छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन 8 चीतों में से 2 चीतों को शनिवार की शाम 7 बजे बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया, जबकि शेष 6 चीतों को आज से आगामी दिनों तक में बारी-बारी से छोड़ा जाएगा. हालांकि, देर रात इस मामले में तब ट्विस्ट आ गया जब चीता छोड़े जाने से मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह नाराज हो गए.
Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता
उत्तराखंड के उत्तराशी और टिहरी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई. देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में आज सुबह 8 बजकर 33 मिनट 3 सेकंट बजे भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. इस भूकंप का असर भारत और चीन दोनों देशों में में हुआ है. इसका केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था.