scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 मई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 मई 2023 की खबरें और समाचार: यूपी में 63 माफिया पुलिस के रडार पर हैं. वहीं मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर अमित शाह ने अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने के लिए पटना में 17-18 मई को सभी दलों की बैठक हो सकती है.

Advertisement
X
मणिपुर में हिंसा के बाद ब्रॉडबैंड बैन (फाइल फोटो)
मणिपुर में हिंसा के बाद ब्रॉडबैंड बैन (फाइल फोटो)

यूपी में 63 माफिया पुलिस के रडार पर हैं. वहीं मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर अमित शाह ने अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने के लिए पटना में 17-18 मई को सभी दलों की बैठक हो सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में 6 मई और 7 मई को हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज दोहा डायमंड लीग में अपना प्रदर्शन करेंगे. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, अब 63 माफिया यूपी STF के रडार पर

मेरठ में यूपी एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया. इस तरह यूपी में अब माफियाओं की सूची में अब 63 माफिया पुलिस के रडार पर है. 4 मई 1998 को उत्तर प्रदेश से श्री प्रकाश शुक्ला जैसे तमाम गैंगस्टर्स का सफाया करने के लिए गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुवार को अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर लिए हैं.

चप्पे-चप्पे पर जवान, ब्रॉडबैंड भी बंद, शाह ने की ताबड़तोड़ मीटिंग... जानें कैसे हैं सुलग रहे मणिपुर के हालात

मणिपुर इस वक्त सुलग रहा है. यहां भड़की हिंसा के बाद स्थिति को सामान्य करने के लिए भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. वहीं मणिपुर हिंसा की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्‍शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने अपना कर्नाटक दौरा भी रद्द कर दिया है. सामने आया है कि मोरेह और कांगपोकपी में तो स्थिति नियंत्रण में है और हालात स्थिर हैं, लेकिन अभी इंफाल और सीसीपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं. मणिपुर में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती जारी रहेगी.

Advertisement

नीतीश का 'मिशन-2024', पटना में 17-18 मई को हो सकती है विपक्षी दलों की बैठक, शरद पवार और उद्धव होंगे शामिल

मिशन-2024 को लेकर एक बार फिर विपक्ष को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक चुनाव के बाद यह बैठक पटना में 17-18 मई को हो सकती है. पटना में विपक्ष की बैठक का प्रस्ताव ममता बनर्जी ने रखा था, जब नीतीश पिछले महीने उनसे मिलने कोलकाता आए थे.

Delhi Rains: फिर जारी होगा बारिश का सिलसिला, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में फिर मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड पर दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आज शाम या रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिस कारण से दिल्ली-एनसीआर में 06 और 07 मई में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा आज दोहा में मचाएंगे धमाल, क्या टूट पाएगा 90 मीटर का बैरियर?

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज दोहा डायमंड लीग में अपनी चुनौती पेश करेंगे. डायमंड लीग सीरीज का पहला चरण कतर की राजधानी दोहा में हो रहा है. कतर स्पोर्ट्स क्लब में हो रहे इवेंट्स में नीरज चोपड़ा के सामने विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वडलेजच (चेक गणराज्य) जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement