आज की ताजा खबर की बात करें तो दिल्ली के कंझावला में अंजलि की मौत के मामले में गिरफ्तार पांचों युवकों का पुलिस लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है.जानकारी के मुताबिक आरोपियों के बयान में काफी अंतर है. कुछ आरोपी कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि अंजलि कार के नीचे आ गई थी जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी थी.
रेंगती गाड़ियां, रूट डायवर्जन...आश्रम फ्लाइओवर बंद होने से दिल्ली-नोएडा की सड़कों पर जाम ही जाम
दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से बुधवार को लगातार चौथे दिन नोएडा-दिल्ली रूट पर लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ रहा है. गाड़ियों की लंबी लंबी लाइने रहीं. वाहन भी रेंगते नजर आए. वहीं, पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किया है, उसका इस्तेमाल कर रहे लोग भी घंटों जाम में फंसे रहे. आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाईओवर पर 1 तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ऐसे में आश्रम फ्लाईओवर डेढ़ महीने तक बंद रहेगा.
चलती ट्रेन के गेट पर बैठकर Sonu Sood ने किया सफर, रेलवे ने लगाई फटकार, कहा- ऐसा न करें...
सोनू सूद बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनपर फैंस जान छिड़कते हैं. लेकिन फैंस के दिलों में बसने वाले सोनू सूद ने अब कुछ ऐसा कर दिया है, जिसपर उन्हें तारीफ नहीं, बल्कि फटकार मिल रही है. जी हां, सोनू सूद ने कुछ दिन पहले ट्रेन से एक वीडियो शेयर किया था. एक्टर के उस वीडियो पर रेलवे ने उनसे नाराजगी जाहिर की है.
Weather Forecast: अगले 2 दिन दिल्ली-यूपी पर भारी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, जानें मौसम का पूरा हाल
नए साल के बाद से पूरा उत्तर भारत ठंड की गिरफ्त में है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का सितम जारी है. वहीं दिल्ली में कोहरे से राहत है लेकिन तापमान नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है और शीतलहर का कहर जारी है. इसके साथ ही कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.
कंझावला कांड के आरोपियों का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट, पुलिस को लगातार कर रहे हैं गुमराह
दिल्ली के कंझावला में अंजलि की मौत के मामले में गिरफ्तार पांचों युवकों का पुलिस लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है.जानकारी के मुताबिक आरोपियों के बयान में काफी अंतर है. कुछ आरोपी कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि अंजलि कार के नीचे आ गई थी जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी थी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस अब कोर्ट से अनुमति लेकर इनका लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है.
'दोष साबित होने तक ना बताएं सरकारी कर्मचारी का नाम', करप्शन पर राजस्थान ACB का विवादित आदेश
राजस्थान के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक विवादास्पद आदेश पारित किया है जो एजेंसी द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने के प्रयास को दर्शाता है. दरअसल, इस आदेश में कहा गया है कि जब तक भ्रष्टाचार को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाते तब तक फंसे हुए सरकारी कर्मचारी का नाम उजागर नहीं किया जाना चाहिए.