scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 अप्रैल 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 अप्रैल 2023 की खबरें और समाचार: कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से दिल्ली लाया गया है. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. वहीं, स्टॉर्मी डेनियल्स केस में प्रोसेक्यूटर ने ट्रंप पर 34 आरोप हैं. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट में कहा है कि वह निर्दोष हैं.

Advertisement
X
दीपक बॉक्सर
दीपक बॉक्सर

कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से दिल्ली लाया गया है. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. वहीं, स्टॉर्मी डेनियल्स केस में प्रोसेक्यूटर ने ट्रंप पर 34 आरोप हैं. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट में कहा है कि वह निर्दोष हैं. पढ़ें बुधवार सुबह की टॉप 5 खबरें...

1. मेक्सिको से दिल्ली लाया गया कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है गुर्गा

आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में स्पेशल सेल की जनकपुरी की टीम ने पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली थी. स्पेशल सेल के 5 अधिकारी दीपक बॉक्सर को लेने गए हुए थे.

2. स्टॉर्मी डेनियल्स केस: प्रोसेक्यूटर ने ट्रंप पर लगाए 34 आरोप, कोर्ट में डोनाल्ड बोले- निर्दोष हूं मैं

पोर्न स्टार को सीक्रेट पेमेंट देने के मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैनहट्टन कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान अदालत में प्रोसेक्यूटर ने ट्रंप पर 34 आरोप लगाए. लेकिन ट्रंप ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह निर्दोष हैं. अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी.

Advertisement

3. 'बच्चों पर बोझ कम करना था', मुगलों के चैप्टर हटाए जाने पर NCERT चीफ की सफाई

यूपी में 12वीं कक्षा के सिलेबस से मुगल इतिहास के चैप्टर्स हटाने पर NCERT चीफ ने कहा कि ये गलत है, मुगलों को हटाया नहीं गया है. दरअसल कोविड के बाद सिलेबस कम करने की प्रक्रिया शुरू हुई ताकि बच्चों पर लोड कम हो सके.

4. दिल्ली के हाथ में था मैच... गुजरात ने ऐसे पलटी बाजी, ये 3 फैक्टर बने गेम चेंजर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की है. उसने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम की इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार है. जबकि गुजरात की यह लगातार दूसरी जीत है.

5. यूपी निकाय चुनाव के लिए BJP की प्लानिंग, मुस्लिम उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में मिलेगा टिकट!

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस बार सबसे अधिक मुसलमान प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाएगी. जिसमें भाजपा का मुख्य निशाना इस बार पसमांदा मुसलमान होंगे. दरअसल, हाल ही में भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से पसमांदा मुस्लिम बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन था, उसके बाद सूफी संतों के साथ संवाद और हाल में पीएम मोदी के मन की बात की 12 संस्करणों का उर्दू किताब के तौर पर अनुवाद बांटने की तैयारी चल रही है.

Advertisement
Advertisement