आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 सितंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. राहुल गांधी ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से मुलाकात की. आजतक के खुलासे के बाद प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसा सील कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है. कानपुर के नानामऊ घाट पर गंगा नदी में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह का का कोई सुराग नहीं मिला है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली.
हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट तकरीबन फाइनल हो चुकी है. सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का फार्मूला क्या तय होता है. लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि कांग्रेस रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को हरियाणा विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बना सकती है. इस चर्चा को आज बुधवार को तब और रफ्तार मिल गई जब राहुल गांधी ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से मुलाकात की. श्रीनगर रवाना होने से राहुल गांधी संग दोनों पहलवानों की तस्वीर जारी हुई.
मदरसे के भीतर छप रहे थे जाली नोट...आजतक के खुलासे के बाद प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसा सील
आज तक के खुलासे के बाद प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसा सील कर दिया गया है. मदरसे के भीतर जाली नोट छापने का मामला सामने आया था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस मदरसे को किया सील किया है. यहां 1लाख 30 हज़ार के जाली नोट मिले थे. प्रयागराज पुलिस ने मदरसे से संचालित होने वाले नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा मदरसे को सील भी भी कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश में अब 1 तारीख को नहीं आया करेगी कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन की भी बदल गई डेट
हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है. कारण, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में कहा कि कर्मचारियों को 5 सितंबर को सैलरी और पैंशनर को 10 सितंबर को पेंशन दी जाएगी. प्रदेश की आर्थिक स्थिति जब तक ठीक नहीं हो जाती, तब तक कर्मचारियों व पेंशनर को क्रमशः 5 व 10 तारीख को सैलरी-पेंशन दी जाएगी.
कानपुर: UP हेल्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की आखिरी तस्वीर, डूबने के पांच दिन बाद भी तलाश जारी
पांच दिनों की कोशिशों के बाद भी कानपुर के नानामऊ घाट पर गंगा नदी में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह का का कोई सुराग नहीं मिला है. एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीमें वापस लौट चुकी हैं, जबकि अब सिर्फ पीएससी की मोटर बोट गंगा में गश्त कर रही हैं. घटना उस समय की है जब आदित्य वर्धन सिंह अपने दोस्तों योगेश मिश्रा और प्रदीप तिवारी के साथ नहाने के लिए नानामऊ घाट पर गए थे. एक तस्वीर सामने आई है जिसमें आदित्य अपने दोस्त योगेश के साथ नहा रहे हैं, जबकि प्रदीप तिवारी बाहर से फोटो खींच रहे हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली. बुलडोजर एक्शन को लेकर शुरू हुई बहस 'ब्लड प्रेशर', 'मुख्यमंत्री आवास के नक्शे' और 'टीपू सुल्तान' तक आ गई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर सियासी तीर छोड़े. जब अखिलेश ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ हो जाएगा. तो सीएम योगी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता. जिसके बाद सपा मुखिया ने सीएम योगी को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर ही रख लेने की सलाह दे डाली.