खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. दिल्ली में नगर निगम (MCD) के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. गुजरात में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम कैंडिडेट के लिए ईसूदान गढ़वी के नाम का ऐलान किया है. अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुप्रीम कोर्ट ने साल 2014 की कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना की वैधता को बरकरार रखा है. यूपी में 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से मशहूर IPS अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक आया है. पढ़िए, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
दिल्ली: MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 दिसंबर को वोटिंग, 7 को आएंगे नतीजे
दिल्ली में नगर निगम (MCD) के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि दिल्ली एमडीसी चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी. उन्होंने बताया कि आज से आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव प्रचार के लिए लगे होर्डिंग्स और बैनर हटा दिए जाएंगे.
गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, केजरीवाल ने किया ऐलान
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अपने सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने ईसूदान गढ़वी को सीएम पद का चेहरा घोषित कर दिया है. केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से पूछा था कि वो किसे सीएम पद पर देखना चाहते हैं. गुजरात में AAP के सीएम पद के चेहरे के लिए पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, अल्पेश कथेरिया, कांग्रेस छोड़कर आए इंद्रनील राज्य गुरु, मनोज सुरथिया का नाम चल रहा था.
अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मारी दी. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर अमृतसर का ही रहने वाला है. वह पेशे से दुकानदार है. सुधीर सुरी शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान रह चुके हैं.
पेंशन योजना पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, खत्म की 15 हजार वेतन की सीमा
सुप्रीम कोर्ट ने साल 2014 की कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना की वैधता को बरकरार रखा है. हालांकि कोर्ट ने पेंशन कोष में शामिल होने के लिए 15,000 रुपये मासिक वेतन की सीमा को रद्द कर दिया है. दरअसल, साल 2014 के संशोधन ने अधिकतम पेंशन योग्य वेतन (मूल वेतन और महंगाई भत्ता मिलाकर) की सीमा 15,000 रुपये प्रति माह तय की थी. संशोधन से पहले, अधिकतम पेंशन योग्य वेतन 6,500 रुपये प्रति माह था.
IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक, डेंटिस्ट से बने 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट'
यूपी में 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से मशहूर IPS अजय पाल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई एनकाउंटर नहीं, बल्कि उनकी सेहत है. दरअसल, इस तेज तर्रार IPS ऑफिसर को हार्ट अटैक आया है. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि 37 साल के अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं. वह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि उन्होंने दर्जनों एनकाउंटर किए हैं, इसीलिए वो 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से चर्चित हुए. वर्तमान में IPS अजय पाल डॉयल 112 के एसपी हैं.