scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 जनवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, उनके बेटे और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बंगाल में प्रवेश करने से पहले कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके कार्यक्रम को ममता सरकार ने इजाजत नहीं दी है. 

Advertisement
X
पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, उनके बेटे और ड्राइवर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, उनके बेटे और ड्राइवर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, उनके बेटे और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बंगाल में प्रवेश करने से पहले कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके कार्यक्रम को ममता सरकार ने इजाजत नहीं दी है. सरकार ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है. दोनों को सुरक्षा को बढ़ाकर Z प्लस कर दिया गया है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बहुमत ना होने के बावजूद बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. BJP की इस जीत के साथ ही मेयर चुनाव को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. दोनों दलों ने ही बीजेपी पर धांधली करके चुनाव जीतने का आरोप लगाया है.

1- अलवर हादसे में घायल मानवेंद्र सिंह, बेटे-ड्राइवर समेत गुरुग्राम में एडमिट, 150 KM का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया हॉस्पिटल 

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, उनके बेटे और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. अलवर से गुरुग्राम तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. डॉक्टर ने कहा कि अब तीनों की हालत ठीक है. मानवेंद्र सिंह के पसलियों और हाथ में फ्रैक्चर है. जबकि उनके बेटे के हाथ में फ्रैक्चर है और पैर में चोट लगी है. 

2- 'ममता सरकार ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को नहीं दी इजाजत', न्याय यात्रा के बंगाल में प्रवेश से पहले कांग्रेस का दावा 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बंगाल में प्रवेश करने से पहले कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके कार्यक्रम को ममता सरकार ने इजाजत नहीं दी है. बंगाल कांग्रेस चीफ अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एक ओर ममता बनर्जी, पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष का उम्मीदवार बनाना चाहती हैं, दूसरी ओर से उन्हें कार्यक्रम करने की अनुमति भी नहीं देती हैं. 

Advertisement

3- बिहार के दोनों डिप्टी CM Samrat Choudharyऔर Vijay Kumar Sinha की सिक्योरिटी बढ़ी, मिली Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा 

 

सरकार ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है. दोनों को सुरक्षा को बढ़ाकर Z प्लस कर दिया गया है. इससे पहले दोनों ही नेताओं को सीआरपीएफ की Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.

4- Chandigarh Mayor Election का बवाल पहुंचा Punjab Haryana High Court, AAP-Congress ने की चुनाव रद्द करने की मांग  

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बहुमत ना होने के बावजूद बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. BJP की इस जीत के साथ ही मेयर चुनाव को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. दोनों दलों ने ही बीजेपी पर धांधली करके चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. इस बीच अब INDIA ब्लॉक ने इस मुद्दे को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में चुनावों को अवैध घोषित करने के साथ ही मतपत्रों की चोरी के लिए पीठासीन अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है. इस याचिका पर आज सुनवाई होनी है. 

5- Fog in Delhi-NCR: घने कोहरे में थमी वाहनों की रफ्तार, ट्रेनें लेट-फ्लाइट्स प्रभावित, दिल्ली की ठंड ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली पिछले 13 सालों में सबसे सर्द जनवरी का सामना कर रही है. इस साल जनवरी में औसत न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री के आसपास रहा. जनवरी में बारिश नहीं हुई, लेकिन घने कोहरे के हालात कई बार सामने आए. आज, 31 जनवरी को सुबह 7.30 बजे भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बेहद घना कोहरा है, जहां विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement