scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 जून 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली के सरिता विहार थाने के पास ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियों में आग लग गई. दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावित तारीख 30 जून है और यूपी में 20 जून तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली-पद्घा आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले आरोपपत्र दाखिल कर दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली में ट्रेन में लगी आग
दिल्ली में ट्रेन में लगी आग

दिल्ली के सरिता विहार थाने के पास ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. किसी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है. दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावित तारीख 30 जून है और यूपी में 20 जून तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली-पद्घा आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है. पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें.

केरल के बाद कर्नाटक-आंध्र प्रदेश में भी मॉनसून की दस्तक, जानें दिल्ली-यूपी में कब होगी एंट्री

मौसम विभाग के मुताबिक, अब तक मॉनसून अरब सागर के मध्य में, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में और पश्चिम बंगाल के पश्चिमी-मध्य व उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में पहुंच चुका है. वहीं, 

दिल्ली: ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियों में लगी आग, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

दिल्ली के सरिता विहार थाने के पास ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. डीसीपी रेलवे के जानकारी के अनुसार ट्रेन में आग लगने की घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है.

दिल्ली-पद्घा ISIS आतंकी मॉड्यूल पर कसा शिकंजा, 17 कट्टर कार्यकर्ताओं के खिलाफ NIA की चार्जशीट

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली-पद्घा आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल के लिए युवाओं की भर्ती करने, उनका रेडिकलाइजेशन करने और उन्हें उन्नत विस्फोटक उपकरणों के निर्माण से जुड़ी साजिश में शामिल करने वाले प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क के 17 कट्टर एजेंटों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.

आंध्र प्रदेश से 10 साल बाद क्यों छिनी राजधानी हैदराबाद? जानें- जगन मोहन रेड्डी का 'थ्री कैपिटल फॉर्मूला' कैसे हुआ फेल

बंटवारे के बाद 10 साल तक हैदराबाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, दोनों की राजधानी थी. लेकिन अब से हैदराबाद सिर्फ तेलंगाना की राजधानी ही रहेगी. ऐसे में जानते हैं कि 10 साल बाद आंध्र प्रदेश की राजधानी क्यों छीन गई? और जगन मोहन रेड्डी का थ्री कैपिटल वाला फॉर्मूला कहां अटका है?

साउथ एक्ट्रेस हेमा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, रेव पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप

क्राइम ब्रांच ने 20 मई को रेव पार्टी पर छापा मारा था. रात 2 बजे तक चलने वाला यह कार्यक्रम जन्मदिन की पार्टी की आड़ में आयोजित किया जा रहा था. बेंगलुरु पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन ने छापा मारा था, जिसमें कई लोग शामिल थे. पुलिस ने मौके से 73 पुरुष और 30 महिलाओं को हिरासत में लिया था, जिनमें दो तेलुगु अभिनेत्री भी शामिल थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement