scorecardresearch
 

दिल्ली: ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियों में लगी आग, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, Video

दिल्ली के सरिता विहार थाने के पास ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. डीसीपी रेलवे के जानकारी के अनुसार ट्रेन में आग लगने की घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है.

Advertisement
X
ताज एक्सप्रेस में लगी आग.
ताज एक्सप्रेस में लगी आग.

दिल्ली के सरिता विहार थाने के पास ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. डीसीपी रेलवे के जानकारी के अनुसार ट्रेन में आग लगने की घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है. समय रहते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला लिया गया है.

ताज एक्सप्रेस की जली बोगि.
ताज एक्सप्रेस की जली बोगि.

रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि 3 जून को 4.41 बजे डीडी 43 A पर एचएनआरएस को ट्रेन में आग लगने की सूचना PCR से मिली. इसके बाद आईओ अपोलो अस्पताल के पास घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर देखा गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी हुई है. ट्रेन को रोक दिया गया है. कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए या ट्रेन से उतर गए हैं. इसके अलावा रेलवे द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Delhi Metro Fire: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

देखें वीडियो...

बतातें चलें कि बुधवार (29 मई) को यूपी के कौशांबी में गोरखपुर से कानपुर जा रही एक यात्री ट्रेन में आग लग गई थी. इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया था. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. सूचना मिलते ही रेलकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया और आग को बुझा दिया.

Advertisement

आरपीएफ स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुरेंद्र राम पासवान ने कहा- "भरवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 15004, चौरी चौरा एक्सप्रेस के एक कोच के अंडर कैरिज में आग लग गई थी, समय रहते रेलवे कर्मचारियों ने वो आग बुझा दी."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement