आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: बीते तीन हफ्ते से इजरायल और हमास एक-दूसरे पर बम बरसा रहे हैं. इस जंग में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार कर गया है. पाकिस्तान में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली आयोजित की गई थी. इस दौरान बवाल हो गया. लोगों ने सड़कों पर आगजनी की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. केरल के मलप्पुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में हुई एक रैली में हमास के नेता खालिद मशेल के वर्चुअली हिस्सा लेने पर विवाद बढ़ गया है. कतर की कोर्ट ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई है. इस मामले में भारतीय सरकार ने दखल देते हुए कहा है कि नौसेना के पूर्व अफसरों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी विकल्पों की तलाश की जा रही है.
1- हमास-इजरायल जंग में अबतक 9000 मौतें, नेतन्याहू बोले- ये आजादी की दूसरी लड़ाई, बताए जंग के दो मकसद
बीते तीन हफ्ते से इजरायल और हमास एक-दूसरे पर बम बरसा रहे हैं. इस जंग में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार कर गया है. ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है. यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा होगा लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी. यह तो सिर्फ शुरुआत है.
2- फिलिस्तीन के समर्थन में रैली पर पाकिस्तान में बवाल, जमकर लाठीचार्ज, फायरिंग और आगजनी
पाकिस्तान में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली आयोजित की गई थी. इस दौरान बवाल हो गया. लोगों ने सड़कों पर आगजनी की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस को आशंका थी कि प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान सरकार के खिलाफ साजिश हो रही थी. इसलिए लाठियां बरसा दी, लाठियां चली तो पत्थर भी चले और आग भी लगी.
3- 'भारत में बैन नहीं है संगठन', केरल की रैली में हमास नेता की ऑनलाइन मौजूदगी को आयोजकों ने बताया जायज
केरल के मलप्पुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में हुई एक रैली में हमास के नेता खालिद मशेल के वर्चुअली हिस्सा लेने पर विवाद बढ़ गया है. हालांकि, इस रैली के आयोजक ने हमास नेता को बुलाए जाने को सही ठहराया है. केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने एक रैली में हमास नेता खालिद मशेल के वर्चुअली हिस्सा लेना का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि खालिद मशेल जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ था.
4- 8 भारतीयों की तरह इस देश के 3 नागरिकों को कतर ने कहा था 'जासूस', दी मौत की सजा, फिर...
कतर की कोर्ट ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई है. इस मामले में भारतीय सरकार ने दखल देते हुए कहा है कि नौसेना के पूर्व अफसरों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी विकल्पों की तलाश की जा रही है, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह नौसेना के इन 8 अफसरों को हर मदद मुहैया कराने को तैयार हैं. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब कतर ने किसी दूसरे देश के नागरिकों को सजा सुनाई है. इससे पहले इस खाड़ी देश ने फिलीपींस के तीन अफसरों को जासूस करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी.
5- 'सांप हमेशा सांप ही रहेगा', तुर्की के राष्ट्रपति के लिए ऐसा क्यों बोले इजरायली राजदूत?
इजरायल और हमास की जंग को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन के बयान पर अब संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाड एर्दान भड़क गए हैं. उन्होंने एर्दोगन को सांप तक कह डाला है. गिलाड का कहना है कि सांप हमेशा सांप ही रहेगा. उन्होंने एर्दोगन पर यहूदी विरोधी होने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह सांप हैं और हमेशा वही रहेंगे. गिलाड का यह बयान एर्दोगन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने इजरायल को युद्ध अपराधी कहा था.