झारखंड के बोकारो में मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कुल 13 लोग बुरी तहर झुलस गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित मणिपुर के लिए रवाना हो गया है. दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरा वनडे खेला जाएगा. महाराष्ट्र के बुलढाणा में तड़के हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जानिए शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें-
बोकारो: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ताजिया में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर
झारखंड के बोकारो में शनिवार सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कुल 13 लोग बुरी तहर झुलस गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बोकारो के बेरमो इलाके के खेतको में घटना सुबह करीब 6:00 बजे हुई. सभी मुहर्रम में ताजिया लेकर जा रहे थे, तभी वह 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया.
INDIA गठबंधन के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लिए रवाना, हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लिए रवाना हो गया है. ये प्रतिनिधिमंडल राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा और हालात का जायजा लेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न विपक्षी दलों के सांसद शामिल हैं. विपक्ष के डेलिगेशन को 2 हिस्सों में बांटा गया है. टीम-A और टीम-B. टीम-ए में 10 सदस्य हैं, जबकि टीम-बी में 11 सदस्य हैं.
दिल्ली-नोएडा में बारिश से मौसम खुशनुमा, बंद हुए AC-पंखे, वीकेंड भी रहेगा कूल-कूल
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शुक्रवार से ही बारिश का सिलसिला जारी है. आज यानी शनिवार सुबह की शुरुआत भी बारिश से हुई. दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि बारिश कुछ परेशानियां भी लेकर आती हैं. यहां कई जगहों पर जगह-जगह पानी भर गया है. आज भी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट है.
India vs West Indies 2nd ODI: टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले वनडे में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. अब रोहित ब्रिगेड यदि इस मुकाबले को अपने नाम करती है तो वह वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी. भारतीय समयानुसार दूसरा वनडे मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
महाराष्ट्र: बुलढाणा में भीषणा हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार तड़के भीषण हादसा हुआ है. यहां आमने सामने से आ रही दो लग्जरी बसों में भिड़ंत के बाद 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में करीब 25 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि हादसा जिले के मलकापुर शहर के नजदीक नेशनल हाइवे-6 पर हुआ है. मलकापुर थाने के थानेदार अशोक त्रिपाठी के मुताबिक एक बस अमरनाथ के तीर्थ यात्रियों को लेकर हिंगोली जा रही थी.