scorecardresearch
 

दिल्ली-नोएडा में बारिश से मौसम खुशनुमा, बंद हुए AC-पंखे, वीकेंड भी रहेगा कूल-कूल

दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि बारिश कुछ परेशानियां भी लेकर आती हैं. जानें मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के मौसम पर क्या दिया अपडेट.

Advertisement
X
New Delhi Rain (Photo-PTI)
New Delhi Rain (Photo-PTI)

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शुक्रवार से ही बारिश का सिलसिला जारी है. आज यानी शनिवार सुबह की शुरुआत भी बारिश से हुई. दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि बारिश कुछ परेशानियां भी लेकर आती हैं. यहां कई जगहों पर जगह-जगह पानी भर गया है. आज भी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट है. 

दिल्ली में आज  हल्की से मध्यम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार कल (रविवार) से बारिश कम हो जाएगी और इसके बाद 3 अगस्त तक छिटपुट बारिश होगी. आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने शनिवार को शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Delhi weather update

नोएडा में भी जारी रहेगी बारिश

नोएडा में भी आज सुबह से ही जारी हल्की बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. बारिश से महामाया फ़्लाइओवर के नीचे भी पानी भर गया है. पानी भरे होने के कारण वहनों की निकालने में बहुत परेशानी हो रही है. मॉनसून आने से पहले प्राधिकरण करोड़ों रुपये खर्च करता है, जिससे जलभराव की स्तिथि ना बने लेकिन मॉनसून के समय तस्वीरें कुछ अलग ही स्थिति बया कर रही है. हालांकि लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. शुक्रवार रात से जारी बारिश के चलते लोगों के एसी और पंखे बंद हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में भी आज मध्यम बारिश के आसार हैं. कल यानी रविवार से यहां भी बारिश में कमी देखी जा सकती है.

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

गाजियाबाद: मौसम विभाग की मानें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को भी गाजियाबाद में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. 

गुरुग्राम में भी झमाझम बारिश

गुरुग्राम में भी सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुग्राम में शनिवार और रविवार को बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. रविवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 


 

Advertisement
Advertisement