scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 मार्च 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में कोर्ट ने केजरीवाल की पांच दिनों की ईडी रिमांड मंजूर कर दी. 600 से अधिक वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है. इसको लेकर अब प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में कोर्ट ने केजरीवाल की पांच दिनों की ईडी रिमांड मंजूर कर दी. सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और पिंकी आनंद सहित देश के 600 से अधिक वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है. इसको लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. एक्टर गोविंदा शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. सीएम शिंदे ने उन्हें शिवसेना की सदस्यता दिलाई. पड़ोसी देश बांग्लादेश में विपक्षी नेताओं की ओर से चलाई जा रही भारत विरोधी मुहिम 'इंडिया आउट' कैंपेन पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने करारा प्रहार किया है. और, Tejas Mk-1A फाइटर जेट की पहली उड़ान 28 मार्च 2024 को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी में सफलतापूर्वक पूरी हुई. 

'शरत रेड्डी ने 55 करोड़ के चुनावी बॉन्ड बीजेपी को दिए, फिर...', कोर्ट में CM केजरीवाल ने सेल्फ डिफेंस में रखे ये तर्क

दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को पेशी हुई. आज उनकी रिमांड खत्म हो गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की पांच दिनों की ईडी रिमांड मंजूर कर दी. ईडी ने सात दिनों की रिमांड की मांग की थी. सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने अदालत में अपनी बातें रखीं और ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए. कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने खुद भी अपनी दलीलें रखीं. उन्होंने मामले में आरोपी शरत रेड्डी की कंपनी द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी की फंडिंग का मामला भी उठाया.

'डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति', CJI को 600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी  

Advertisement

लोकसभा चुनावों में कुछ ही समय बचा है और देश का सियासी पारा हाई है. उम्मीदवारों के नामों के ऐलान से लेकर नामांकन का दौर जारी है. इस बीच सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और पिंकी आनंद सहित देश के 600 से अधिक वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि एक विशेष ग्रुप देश में न्यायपालिका को कमजोर करने में जुटा हुआ है. इसको लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

एक्टर गोविंदा शिवसेना शिंदे गुट में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

एक्टर गोविंदा लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गुरुवार को वह महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे. इसके बाद सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना की सदस्यता दिलाई. इसके बाद अब चर्चा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को सीएम शिंदे की पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) से टिकट मिल सकता है. शिंदे की पार्टी गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है. इस सीट से उद्धव ठाकरे (शिवसेना गुट) की तरफ से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाया है.

बांग्लादेश में भारतीय चीजों का बहिष्कार करने की मुहिम पर भड़कीं शेख हसीना, दी ये खुली चुनौती

Advertisement

पड़ोसी देश बांग्लादेश में विपक्षी नेताओं की ओर से चलाई जा रही भारत विरोधी मुहिम 'इंडिया आउट' कैंपेन पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने करारा प्रहार किया है. विपक्षी पार्टी खासकर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेताओं को करारा जवाब देते हुए शेख हसीना ने कहा है, 'जब वे अपने पार्टी कार्यालय के सामने अपनी पत्नियों की भारतीय साड़ियां जलाएंगे, तभी यह साबित होगा कि वे वास्तव में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

भारत के नए फाइटर जेट Tejas MK-1A की पहली उड़ान सफल, पिछले विमान से ज्यादा एडवांस और घातक

Tejas Mk-1A फाइटर जेट की पहली उड़ान 28 मार्च 2024 को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी में सफलतापूर्वक पूरी हुई. यह उड़ान करीब 18 मिनट की थी. कुछ समय पहले ही इस विमान में डिजिटल फ्लाई बाय वायर फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर (DFCC) को लगाया गया था. DFCC का साधारण भाषा में मतलब होता है कि फाइटर जेट से मैन्यूअल फ्लाइट कंट्रोल्स हटाकर उसकी जगह इलेक्ट्रॉनिक इंटरफेस लगा देना. यानी बहुत सारी चीजें कंप्यूटर के हाथ में चली जाती है, वही विमान को पायलट के मुताबिक संतुलित और नियंत्रित रखता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement