scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जून 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. संसद के पहले सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक मौका ऐसा आया जब स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भड़क गए. नीट विवाद को लेकर माहौल अभी तक गरमाया हुआ है.

Advertisement
X
स्पीकर ओम बिरला और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
स्पीकर ओम बिरला और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. संसद के पहले सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक मौका ऐसा आया जब स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भड़क गए. नीट विवाद को लेकर माहौल अभी तक गरमाया हुआ है. गुरुवार को छात्रों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने NTA के दफ्तर के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. दरअसल, अखिलेश ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को 'राजा अयोध्या' कहा. उन्होंने कहा कि हमारे साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेशजी खड़े हैं ये हैं 'राजा अयोध्या'.

'किस पर आपत्ति हो, किस पर नहीं... सलाह मत दिया करो, चलो बैठो', स्पीकर ओम बिरला ने जब दीपेंद्र हुड्डा को लगाई फटकार

लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. संसद के पहले सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक मौका ऐसा आया जब स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भड़क गए. स्पीकर ओम बिरला ने दीपेंद्र हुड्डा को फटकार लगाई. ऐसा तब हुआ जब केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए कांग्रेस के शशि थरूर सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद लौट रहे थे. शशि थरूर ने शपथ लेने के बाद जय संविधान का नारा लगाया

NTA के दफ्तर पर NUSI के कार्यकर्ताओं ने लगाया ताला, पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन तेज

नीट विवाद को लेकर माहौल अभी तक गरमाया हुआ है. गुरुवार को छात्रों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने NTA के दफ्तर के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. गुरुवार शाम को छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान NTA के दफ्तर में ताला जड़ दिया. छात्रों के इस प्रदर्शन की अगुआई कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई कर रही है.

Advertisement

T20 World Cup 2024: बारिश हुई तो रिजर्व-डे में नहीं होगा भारत का सेमीफाइनल, ऐसा क्यों? ICC ने बताई ये वजह

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस शहर में आज बारिश की काफी संभावनाएं हैं. मगर फैन्स को बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. इसकी बजाय 250 मिनट (4 घंटे 10 मिनट) का एक्स्ट्रा टाइम दिया है. मगर इस समय में भी मुकाबला नहीं हो पाता है, तो उसे रद्द ही करना पड़ेगा.


अखिलेश यादव ने सांसद अवधेश प्रसाद को बताया 'राजा अयोध्या', बीजेपी ने किया पलटवार

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. दरअसल, अखिलेश ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को 'राजा अयोध्या' कहा. उन्होंने कहा कि हमारे साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेशजी खड़े हैं ये हैं 'राजा अयोध्या'. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सिर पर अहंकार सवार हो गया है. अयोध्या के सांसद को "अयोध्या का राजा" कहना, शर्मनाक व्यवहार है.

Advertisement

Paper Leak में पहले भी फंस चुके राजभर की पार्टी के विधायक बेदीराम, रेलवे और पुलिस भर्ती का पर्चा आउट कराने में दर्ज हो चुकी है FIR

नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) का नाम सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब बेदी राम का नाम किसी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से जुड़ा है. फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान बेदी राम के द्वारा दिए गए शपथ पत्र से बड़ा खुलासा हुआ है. शपथ पत्र के मुताबिक, सुभासपा विधायक पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में रेलवे और पुलिस भर्ती पेपर लीक से जुड़े 8 मुकदमे दर्ज रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement