scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: चक्रवाती तूफान 'दाना' ओडिशा के तट से टकरा गया है.ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी एनडीआरएफ तैनात है. महाराष्ट्र चुनाव के लिए महायुति ने सीटों के बंटवारे का पेच सुलझा लिया है. पुणे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा का तट से टकरा गया है और अभी भी इसका लैंडफॉल जारी है. तूफान को लेकर ओडिशा और बंगाल में NDRF की कई टीमें अलर्ट पर हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर फंसे पेच को महायुति ने सुलझा लिया है और अब केवल 10 सीटों पर सहमति बनना रह गया है.  भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर कई उत्साह बढ़ाने वाले अनुमान आए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है जो टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें

LIVE: लैंडफॉल के बाद 'दाना' साइक्लोन का रौद्र रूप, ओडिशा-बंगाल के कई इलाकों में तेज आंधी, 10 लाख लोग हटाए गए
ओडिशा के तट से दाना तूफान की देर रात टक्कर हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दाना तूफान का लैंडफॉल अभी भी जारी है. ओडिशा के धामरा और भितरकनिका के पास तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा. तूफान के चलते ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. तेज हवाओं से कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है. तूफान को लेकर ओडिशा और बंगाल में NDRF की कई टीमें अलर्ट पर हैं. भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट को सुबह 9 बजे तक बंद कर दिया गया है. 

एक के बाद एक रिपोर्ट... दुनिया में भारत का डंका, मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज!
इस हफ्ते भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर कई उत्साह बढ़ाने वाले अनुमान आए हैं. इन आंकड़ों से ये साफ नजर आ रहा है कि दुनिया की सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत ना केवल सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बना रहेगा, बल्कि काफी बड़े अंतर से भारत ये मुकाम हासिल करेगा.सबसे पहले बात करते हैं IMF के अनुमान की जिसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस साल 7 परसेंट की ग्रोथ दर्ज करेगी. 2025 में भारतीय इकोनॉमी की चाल कुछ सुस्त होकर साढ़े 6 परसेंट पर आ सकती है.

Advertisement

महायुति के तीनों दलों में सुलझा सीटों का पेच, फडणवीस बोले- अब सिर्फ 10 सीटों पर बातचीत जारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) के बीच सीटों का पेच सुलझ गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महायुति ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 278 सीटों में उम्मीदवारों के टिकट वितरण को अंतिम रूप दे दिया है.

ट्रूडो की पार्टी में बगावत, दो दर्जन सांसदों ने पद छोड़ने की मांग की, इस्तीफे के लिए 28 अक्टूबर की डेडलाइन दी 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. उनकी लिबरल पार्टी के ही करीब दो दर्जन सांसदों ने उन्हें पद छोड़ने और नेतृत्व से पीछे हटने के लिए 28 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है. लेकिन इसी बीच ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि वह अपने लिबरल पार्टी का नेतृत्व अगले चुनाव में भी करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस फैसले को कई सांसदों ने निराशाजनक करार दिया है.

सुंदर-अश्विन ने मिलकर रचा इतिहास... न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट के पहले दिन बने ये धांसू रिकॉर्ड 
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (24 अक्टूबर) से पुणे में खेला जा रहा है. पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 259 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 16 रन बनाए.पहले दिन भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर्स का ही बोलबाला रहा. सभी 10 विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने झटके. इसके साथ ही दोनों ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement