scorecardresearch
 

महायुति के तीनों दलों में सुलझा सीटों का पेच, फडणवीस बोले- अब सिर्फ 10 सीटों पर बातचीत जारी

दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई महायुति नेताओं की बैठक के बाद नागपुर पहुंचे फडणवीस ने कहा, ‘हमने (सत्तारूढ़ गठबंधन ने) 278 सीटों पर फैसला कर लिया है. भाजपा की अगली सूची संभवत: शुक्रवार को घोषित की जाएगी. दिल्ली में हमारी बैठक काफी सकारात्मक रही.’’

Advertisement
X
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फोटो/पीटीआई)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फोटो/पीटीआई)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) के बीच सीटों का पेच  सुलझ गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महायुति ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 278 सीटों में उम्मीदवारों के टिकट वितरण को अंतिम रूप दे दिया है.

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल होने के बाद गुरुवार को नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि बची हुई 10 सीटों पर अगले कुछ दिनों में फैसला कर लिया जाएगा.

बची हुई 10 सीटों पर 1-2 दिन में हो जाएगा फैसला- फडणवीस

उन्होंने कहा, 'बैठक सकारात्मक रही. मात्र 10 सीटें बची हुई हैं, जिस पर अभी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है, एक-दो दिनों में चर्चा करके उसे पर भी निष्कर्ष निकाल लिया जाएगा. बीजेपी की दूसरी सूची कल (शुक्रवार) के बाद घोषित करेंगे, आज की बैठक सकारात्मक रही.'

यह भी पढ़ें: नवाब मलिक, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की पत्नी की उम्मीदवारी... महायुति की सीट शेयरिंग कहां अटकी?

फडणवीस ने आगे कहा, 'तीनों पक्षों (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) के बीच सीट बंटवारे के संबंध में 10 सीटों पर निष्कर्ष नहीं निकला है, बाकी हर जगह पर निष्कर्ष निकल चुका है. कल या परसों इन 10 जगह पर भी निष्कर्ष निकल जाएगा. बाकी की जगह की घोषणा हो जाएगी. अब महायुति अपनी सीटों की घोषणा जल्द करेगी.'

Advertisement

MVA पर ली चुटकी
महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल है. अब तक भाजपा ने 99, शिवसेना ने 40 और राकांपा ने 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.

जब महा विकास अघाड़ी (MVA) के तीन दलों के 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना के बारे में पूछा गया तो फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा, "तीनों पार्टियों की 85-85 सीटों का योग 270 कैसे होता है, इसे केवल गणितज्ञ या सुपर कंप्यूटर ही समझा सकता है."

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्रः जानें कौन हैं युगेंद्र पवार जो बारामती सीट पर अजित पवार को देंगे टक्कर 

20 नवंबर को है चुनाव

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement