पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और दुनिया के सामने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारतीय सांसदों की दो और टीमें विदेश दौरे के लिए शुक्रवार रात रवाना हो गईं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक जून से यूरोपीय संघ से सभी आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ और अमेरिका में ना बनने वाले सभी स्मार्टफोन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, जिसमें Apple का आईफोन भी शामिल है. गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में हुई 39 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मृतक के साथियों ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी और नृशंसता दिखाते हुए शव को ठिकाने लगाने के लिए डीजल डालकर जला दिया गया था. दिल्ली में इस साल होने वाली रामलीलाओं के मंच पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों की वीरता और शौर्य की गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा. इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार (24 मई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट टीम की घोषणा करेगा. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
PAK की पोल खोलने 2 और दल रवाना, थरूर की अगुवाई में डेलिगेशन US और पांडा की टीम सऊदी अरब निकली
पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और दुनिया के सामने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारतीय सांसदों की दो और टीमें विदेश दौरे के लिए शुक्रवार रात रवाना हो गईं. दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के लिए उड़ान भरी, वहीं बीजेपी सांसद जय बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सांसदों की एक टीम खाड़ी देशों के लिए रवाना हुई. शशि थरूर और उनकी टीम संयुक्त राज्य अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया सहित पांच देशों की यात्रा करेगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर ट्रेड वॉर की अटकलों को हवा दी है. उन्होंने एक जून से यूरोपीय संघ से सभी आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ और अमेरिका में ना बनने वाले सभी स्मार्टफोन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, जिसमें Apple का आईफोन भी शामिल है. उनके इस बयान ने वैश्विक बाजारों में हड़कंप मचा दिया है.
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में 39 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी. वहीं, अब पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. जिसके अनुसार मृतक के साथियों द्वारा ही गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था और नृशंसता दिखाते हुए शव को ठिकाने लगाने के लिए डीजल डालकर जला दिया गया था. मृतक के परिवार को मौके पर जले शव के अवशेष और मानव हड्डियां ही मिल सकी थीं. ऐसे में जलने से बच गए कपड़ों के अवशेष से ही मृतक की पहचान परिवार द्वारा की गई थी.
दिल्ली में इस साल होने वाली रामलीलाओं के मंच पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों की वीरता और शौर्य की गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा. श्री रामलीला महासंघ की एक विशेष बैठक ये अहम फैसला लिया गया है, जिसमें दिल्ली की सभी प्रमुख रामलीला कमेटियों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी विशेष रूप से उपस्थित हुए.
इंतज़ार की घड़ी खत्म...भारत को आज मिलेगा नया टेस्ट कप्तान. इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार (24 मई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट टीम की घोषणा करेगा. सबसे बड़ा एक्साइटमेंट इस बात को लेकर है कि रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी. कप्तानी की रेस में फिलहाल एक नाम सबसे आगे चल रहा है. और वो नाम है शुभमन गिल का... क्या 25 साल शुभमन गिल भारत की अगली टेस्ट टीम बन पाएंगे, इस बारे में सभी बातों का जवाब कुछ ही घंटों में सामने होगा.