scorecardresearch
 

दिल्ली: रामलीला मंच से प्रदर्शित की जाएगी ऑपरेशन सिंदूर की शौर्यगाथा, श्री रामलीला महासंघ की बैठक में बड़ा फैसला

श्री रामलीला महासंघ की एक विशेष बैठक में अहम फैसला लिया गया है कि दिल्ली में आयोजित होनेे वाली सभी रामलीला कमेटियां ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के शौर्य की यशोगाथा भी प्रदर्शित की जाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा, 'प्रभु श्रीराम का संदेश घर-घर तक पहुंचाने में वर्षों से जुटी रामलीला कमेटियों को बिजली, पानी, मैदान और सफाई जैसी सुविधाएं निःशुल्क मिलनी चाहिए.' 

Advertisement
X
रामलीला. (फाइल फोटो)
रामलीला. (फाइल फोटो)

दिल्ली में इस साल होने वाली रामलीलाओं के मंच पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों की वीरता और शौर्य की गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा. श्री रामलीला महासंघ की एक विशेष बैठक ये अहम फैसला लिया गया है, जिसमें दिल्ली की सभी प्रमुख रामलीला कमेटियों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी विशेष रूप से उपस्थित हुए.

इस अहम बैठक में ये भी प्रस्ताव पारित किया गया कि कावड़ और हज की तर्ज पर दिल्ली की रामलीला कमेटियों को बिजली, पानी, मैदान और सफाई जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएं.

श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बैठक में कहा कि रामलीला आयोजनों के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान एक मंच पर किया जाना चाहिए.

'निशुल्क मिलनी चाहिए ये सुविधाएं'

उन्होंने जोर देकर कहा, 'प्रभु श्रीराम का संदेश घर-घर तक पहुंचाने में वर्षों से जुटी रामलीला कमेटियों को बिजली, पानी, मैदान और सफाई जैसी सुविधाएं निःशुल्क मिलनी चाहिए. मुगल और अंग्रेजी शासनकाल में भी रामलीलाओं को ये सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध थीं.' 

उन्होंने ये भी घोषणा की कि इस बार रामलीला के मंच पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों के पराक्रम को दर्शाया जाएगा, ताकि लोगों को सेना की वीरता का गौरवपूर्ण इतिहास पता चले.

Advertisement

बैठक में चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए. अर्जुन कुमार ने बताया कि पिछले साल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ऑनलाइन बुकिंग के जरिए रामलीला मैदानों को 10 से ज्यादा दिनों के लिए बुक नहीं किए. कुछ मैदानों को नीलामी के लिए बुक किया गया, जबकि रामलीला मंचन की तैयारियों के लिए कम से कम 45 दिन लगते हैं.

'45 दिनों के लिए निशुल्क बुक हो मैदान'

उन्होंने मांग की कि डीडीए और अन्य विभाग कम से कम 45 दिनों के लिए मैदान निःशुल्क बुक करें. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया को बहुत जटिल और कठिन है. लिहाजा इस प्रक्रिया को सरल किया जाए और जिला स्तर पर आवेदन स्वीकार किए जाएं. इसी तरह दिल्ली की बिजली कंपनियों द्वारा रामलीलाओं के लिए बिजली आपूर्ति की प्रक्रिया को भी सरल किया जाए. इन सभी मुद्दों से सांसद प्रवीण खंडेलवाल को अवगत कराया गया.

कमेटियों को होती है परेशानियां

उन्हें बताया गया कि हर साल विभिन्न एजेंसियों के आदेशों के कारण रामलीला कमेटियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अलग-अलग विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. उन्होंने कमेटियों ने सांसद से दिल्ली की रामलीलाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने की मांग की, ताकि सभी समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान हो सके.

Advertisement

श्री रामलीला महासंघ के महामंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव 22 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा और दशहरा पर्व 2 अक्टूबर 2025 को विश्व भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि इस अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल को शक्ति के प्रतीक हनुमान जी की गदा भेंट कर सम्मानित किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement