scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने यह फैसला पतंगबाजी से जुड़े दुर्घटनाओं और जान एवं माल के नुकसान को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है. इससे पहले पंजाब सरकार ने पूरे प्रांत में पतंग उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था.

Advertisement
X
ताज़ा ख़बरें
ताज़ा ख़बरें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही अवैध प्रवासियों पर एक्शन शुरू कर दिया है. इससे अमेरिका में रह रहे वैसे प्रवासी डर में हैं जिनके 'कागज' यानी कि वीजा दस्तावेज पूरे नहीं हैं. इन लोगों ने कानूनी विकल्पों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. इसे लेकर भारत में भी चिंता है. इस पर भारत ने अपना रुख साफ किया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में आज भी (23 जनवरी) सुबह और दोपहर तक बारिश जारी रह सकती है फिर शाम तक मौसम में सुधार शुरू हो जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1- बिना कागज वाले भारतीयों की अमेरिका से वापसी पर क्या बोले जयशंकर?

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "मैं समझता हूं कि इस वक्त एक निश्चित बहस चल रही है और इसके परिणामस्वरूप संवेदनशीलता पैदा हो रही है लेकिन हम लगातार इस बारे में दृढ़ रहे हैं, हम इस बारे में बहुत ही सैद्धांतिक रहे हैं. मैंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को इस बारे में साफ तौर से बता दिया है."

2- पूर्व फौजी की क्रूरता! पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला

मृतका के माता-पिता ने 13 जनवरी को मीरपेट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रकाशम जिले के जेपी चेरुवु का रहने वाला आरोपी गुरुमूर्ति DRDO में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था.

3- दिल्ली-यूपी में आज भी बारिश के आसार, फिर लौटेगा कोहरे का कहर! जानें मौसम पर नया अपडेट

Advertisement

राजधानी दिल्ली में आज भी (23 जनवरी) सुबह और दोपहर तक बारिश जारी रह सकती है फिर शाम तक मौसम में सुधार शुरू हो जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

4- PAK में कानूनों की आई बाढ़... पतंगबाजी पर 5 साल की जेल और 20 लाख जुर्माना, फेक न्यूज पर भी सख्ती

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने यह फैसला पतंगबाजी से जुड़े दुर्घटनाओं और जान एवं माल के नुकसान को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है.  इससे पहले पंजाब सरकार ने पूरे प्रांत में पतंग उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था.

5- लॉस एंजेलिस के एक और जंगल में भड़की आग, धधक रहा 8000 एकड़ इलाका, 31 हजार लोगों का रेस्क्यू

लॉस एंजेलिस में धधक रही ये आग कास्टेइक झील के पास के इलाके में लगी है. यह क्षेत्र उत्तर पश्चिमी लॉस एंजेलिस में स्थित है. आग ने 8 हजार एकड़ यानी 3,200 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. झील के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement