scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 दिसंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: आज की सबसे बड़ी खबर कोरोना वायरस ही रही. चीन ही नहीं दुनियाभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. चीन में तो हालात डरावने होते जा रहे हैं. चीनी सरकार ने इससे निपटने के लिए सीमाई इलाकों में रह रहे लोगों को भागने से रोकने के लिए कई हजार मील तक फेंसिंग कराई है.

Advertisement
X
चार्ल्स शोभराज (फाइल फोटो)
चार्ल्स शोभराज (फाइल फोटो)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: आज की सबसे बड़ी खबर कोरोना वायरस ही रही. चीन ही नहीं दुनियाभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. चीन में तो हालात डरावने होते जा रहे हैं. चीनी सरकार ने इससे निपटने के लिए सीमाई इलाकों में रह रहे लोगों को भागने से रोकने के लिए कई हजार मील तक फेंसिंग कराई है. साथ ही आज सबकी निगाहें चार्ल्स शोभराज की ओर भी रहीं. नेपाल की SC के आदेश के बावजूद भी उसकी रिहाई नहीं हो सकी है.

कोरोना: कंटीले तार, तारों में करंट और सेंसर्स, देश से भाग रहे नागरिकों को रोकने के लिए चीन की बाड़ेबंदी

कोरोना के कारण चीन में हालात डरावने होते जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि अगर यही हालात रहे तो आने वाले कुछ महीनों में लाखों लोग संक्रमित हो जाएंगे और हजारों की मौत हो जाएगी. ऐसे हालात के कारण लोग अब देश छोड़कर भागने लगे हैं. चीन के सीमाई इलाकों में रह रहे लोगों को भागने से रोकने के लिए कई हजार मील तक फेंसिंग करनी पड़ रही है.

नेपाल SC के आदेश के बावजूद भी नहीं छूट पाया चार्ल्स शोभराज, जेल प्रशासन ने रिहाई से किया इनकार, बताई ये वजह 

नेपाल की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी चार्ल्स शोभराज को जेल प्रशासन ने रिहा करने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा शोभराज के वकीलों को भी मिलने नहीं दिया गया. जेल प्रशासन का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अस्पष्ट है और उसमें यह उल्लेख नहीं है कि किस मुकदमे में रिहा करने को कहा गया है.

Advertisement

राजस्थान: दो घंटे में अपने ही फैसले पर भाजपा ने मारी पलटी, जारी रहेगी जन आक्रोश यात्रा 

भाजपा ने बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए आज शाम 3 बजे ही राजस्थान में जारी जन आक्रोश यात्रा को रद्द करने का ऐलान किया था. लेकिन शाम होते-होते राजस्थान BJP ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा जब तक केंद्र और राज्य द्वारा कोई एडवाइजरी जारी नहीं होती है तब तक की जन आक्रोश सभाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी.

'हमें सरकार तोड़नी होती, तो हम 2018 में बनने ही नहीं देते', आरोपों पर सीएम शिवराज की सफाई 

मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम शिवराज ने कहा कि विपक्ष के लोग हमपर सरकार गिराने का आरोप लगाते हैं. शिवराज ने इस पर सफाई भी दी. उन्होंने सदन में स्पष्ट कहा कि अगर हमें सरकार तोड़नी ही होती तो हम बनने ही नहीं देते. सीएम शिवराज ने विधानसभा को 4 साल पुराना वक्त याद दिलाया और बताया कि कैसे उन्होंने इस्तीफा दिया.

WhatsApp पर आया एक लिंक और कट गए 9 लाख से ज्यादा रुपये, कैसे हुई महिला के साथ ठगी?

Cyber Scam: साइबर फ्रॉड का एक और मामला सामने आया है. फ्रॉडस्टर्स ने एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी से 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है. महिला बैंक संबंधी एक शिकायत दर्ज कराना चाहती थी. पीड़िता ने कुछ ऐसी गलतियां की, जिसकी वजह से साइबर फ्रॉडस्टर्स ने ठगी की है.

Advertisement
Advertisement