scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 मई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 मई, 2025 की खबरें और समाचार: आंध्र प्रदेश शराब घोटाला मामले की जांच में पता चला है कि कथित तौर पर टॉप अधिकारियों द्वारा समर्थित शराब सिंडिकेट को डिस्टिलरी और शराब आपूर्तिकर्ताओं ने कैश में नहीं, बल्कि सोने में सैकड़ों करोड़ रुपये की रिश्वत दी है.

Advertisement
X
प्रोफेसर अली ख़ान महमूदाबाद (तस्वीर: FB/@AliMahmudabad)
प्रोफेसर अली ख़ान महमूदाबाद (तस्वीर: FB/@AliMahmudabad)

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद (Ali Khan Mahmudabad) को मंगलवार को हरियाणा की एक स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है. वहीं, आंध्र प्रदेश शराब घोटाला मामले की जांच में पता चला है कि कथित तौर पर टॉप अधिकारियों द्वारा समर्थित शराब सिंडिकेट को डिस्टिलरी और शराब आपूर्तिकर्ताओं ने कैश में नहीं, बल्कि सोने में सैकड़ों करोड़ रुपये की रिश्वत दी है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1- अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि उनकी गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करती है.

2- आंध्र प्रदेश शराब घोटाला: कैश नहीं, गोल्ड से हुआ रिश्वत का खेल... SIT जांच में खुला करोड़ों का गड़बड़झाला

एसआईटी की जांच में पता चला है कि कथित तौर पर टॉप अधिकारियों द्वारा समर्थित शराब सिंडिकेट को डिस्टिलरी और शराब आपूर्तिकर्ताओं ने कैश में नहीं, बल्कि सोने में सैकड़ों करोड़ रुपये की रिश्वत दी है.

3- बड़े आतंकी हमले की साजिश, ट्रेनिंग के लिए युवाओं को भेजा पाक... मुरादाबाद से गिरफ्तार शहजाद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए मुरादाबाद से गिरफ्तार किए गए शहजाद नामक व्यक्ति के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में पाया गया है कि शहजाद भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. उसने कई युवाओं को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी भेजा था.

Advertisement

4- दिल्ली में अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे लोग, सरकार की ओर से मिलेंगे 30 हजार रुपये, जानिए स्कीम

दिल्ली मंत्रिमंडल ने छत पर तीन किलोवाट के सौर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी दिये जाने को मंगलवार को मंजूरी दी. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी दी. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी देती है.

5- इजरायल से भी मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम 'गोल्डन डोम' बनाएगा US, चीन और रूस से निपटने के लिए ट्रंप का ऐतिहासिक फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक ऐलान करते हुए कहा, 'हम गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड के बारे में ऐतिहासिक घोषणा कर रहे हैं. रोनाल्ड रीगन (40वें अमेरिकी राष्ट्रपति) इसे कई साल पहले बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पास तकनीक नहीं थी. लेकिन जल्द अब ये हमारे पास होगा.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement