scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राइट हैंड कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया की हत्या का मामला सामने आया है. पढ़ें सुबह की ताजा खबरें...

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राइट हैंड कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया की हत्या का मामला सामने आया है. नोएडा में 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आज गेझा गांव में त्यागी समाज की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है. 30 से ज्यादा फ्लैश फ्लड रिपोर्ट हुए हैं. राजस्थान से बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

गिरफ्तारी की तलवार के बीच सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, देश छोड़ने पर रोक, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस

दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. रविवार को सीबीआई ने सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. हालांकि इसमें मुंबई की एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं है.

रूसः राष्ट्रपति पुतिन के राइट हैंड कहे जाने वाले डुगिन की बेटी की हत्या, लैंड क्रूजर कार को ब्लास्ट कर उड़ाया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राइट हैंड कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक डारिया डुगिन अपनी लैंड क्रूजर प्राडो कार से घर जा रही थीं. इसी दौरान उनकी कार को मॉस्को के पास ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया. ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

Advertisement

'गालीबाज' श्रीकांत के समर्थन में उतरा त्यागी समाज, Noida में आज प्रदर्शन, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

नोएडा में 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आज गेझा गांव में त्यागी समाज की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. यूपी के अलग-अलग जिलों से त्यागी समजा के लोग नोएडा पहुंचे रहे हैं. उधर, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसबल चप्पे-चप्पे पर तैनात है. साथ ही धरना प्रदर्शन को लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कई रूटों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

हिमाचल में 'आफत की बारिश'... कई जगह लैंडस्लाइड, अब तक 22 की मौत, ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है. शिमला में भी मूसलाधार बारिश जारी है. कांगड़ा, चंबा, मंडी में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. राज्य में बीते 24 घंटों में 30 से ज्यादा फ्लैश फ्लड रिपोर्ट हुए हैं. इनमें 22 लोगों की मौत और 6 लापता बताए जा रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान मंडी, कांगड़ा और चंबा जिलों में हुआ है. 743 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

'उन्होंने एक मारा, हमने तो 5 मारे हैं',राजस्थान के पूर्व भाजपा MLA ज्ञानदेव आहूजा का Video वायरल

Advertisement

राजस्थान से बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि हमने तो उनके पांच लोगों को मार डाला है, लेकिन पहली बार इन लोगों ने हमारे एक व्यक्ति को मारा है. बताया जा रहा है कि आहूजा उदयपुर में कन्हैया लाल का सिर कलम करने की घटना का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपने कार्यकर्ताओं को पूरी छूट दे रखी है. मैंने उन्हें जमानत का आश्वासन भी दिया है.

Advertisement
Advertisement