खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. UP में नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम की अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर राजनीतिक रूप से बड़ा संकेत दिया है. नोएडा में गार्ड के साथ गाली-गलौज करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना में आक्रोशित भीड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की कार पर हमला बोल दिया. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. यूपी के वृंदावन में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का एक बंदर चश्मा छीन ले गया. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
'संगठन सरकार से बड़ा है...' क्या केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे यूपी BJP के नए अध्यक्ष?
उत्तर प्रदेश में नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम की अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर राजनीतिक रूप से बड़ा संकेत दिया है. केशव ने ट्वीट कर लिखा- 'संगठन सरकार से बड़ा है' उन्होंने अपने इस इशारे को लेकर जोर भी दिया. यही वजह है कि इस ट्वीट को उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर पिन किया है. केशव के इस ट्वीट के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आहट साफ झलक रही है और इसके बड़े मायने निकलने शुरू हो गए हैं.
पेशे से वकील, 3 महीने पहले ही सोसायटी में लिया किराए का घर, कौन है नोएडा की 'गालीबाज' महिला?
नोएडा की एक 'गालीबाज' महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से अभद्र व्यवहार कर रही है, गंदी-गंदी गालियां दे रही है, यहां तक कि एक गार्ड की वर्दी खींचते हुए भी दिख रही है. आखिर कौन ये 'गालीबाज' महिला, सबके मन में यही सवाल है. वायरल वीडियो की घटना नोएडा की जेपी विशटाउन सोसायटी की है. ये सोसायटी सेक्टर-126 में है. अब तक सामने आई जानकारी से पता चला है कि आरोपी महिला का नाम भव्या रॉय है. वह सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में रहती हैं.
नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी पर हमला, चले पत्थर, भीड़ ने तोड़े कार के शीशे
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही विपक्ष कानून-व्यवस्था के मसले पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है. राजधानी पटना में आक्रोशित भीड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की कार पर हमला बोल दिया. भीड़ ने सीएम के काफिले में शामिल कार के शीशे चकनाचूर कर दिए. हालांकि, घटना के समय केवल सीएम की कार का काफिला गुजर रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय काफिले की किसी कार में मौजूद नहीं थे.
'बॉर्डर पर सीमा समझौते का उल्लंघन कर रहा है चीन', विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. जयशंकर ने कहा कि चीन सीमा समझौते का उल्लंघन कर रहा है. और स्पष्ट रूप से इन समझौतों को दरकिनार कर रहा है. विदेश मंत्री रविवार को ब्राजील में एक कम्युनिटी प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे. जयशंकर ने ब्राजील के साओ पाउलो में भारतीय समाज के साथ बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि रिश्ते भरोसे की बुनियाद पर बनते हैं. एक-दूसरे का सम्मान ही रिश्ते को आगे बढ़ाता है. किसी रिश्ते को मजबूती देने के लिए एक-दूसरे के सम्मान की जरूरत होती है. मगर, चीन के मामले में ऐसा नहीं है.
बंदर ले भागा मथुरा के DM का चश्मा, अखिलेश यादव ने ली चुटकी, देखें Video
उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच करने जिला अधिकारी (DM) नवनीत सिंह चहल पहुंचे, तभी एक बंदर उसका चश्मा छीन ले गया. बंदर ने चश्मा छुड़ाने में अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को फ्रूटी देकर जैसे-तैसे चश्मा छुड़ाया जा सका. दरअसल, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित एक संकरी गली में डीएम नवनीत सिंह चहल हादसे से संबंधित छानबीन कर रहे थे. इस दौरान वह अधिकारियों से हादसे को लेकर बात करने लगे, उसी समय अचानक एक शरारती बंदर जिलाधिकारी का चश्मा लेकर भाग खड़ा हुआ.