Delhi Weather कल हुई बारिश के बाद आज दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में AQI 274, नेहरू नगर में 256, जहांगीरपुरी में 261 दर्ज किया गया है.
वहीं, ताजा बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों की खूबसूरती बढ़ गई है. गंगोत्री-यमुनोत्री सहित ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लोग बर्फ का आनंद ले रहे हैं, जबकि राजौरी में लगातार बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई हैं.
मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...
बारिश के बाद आज दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में AQI 274, नेहरू नगर में 256, जहांगीरपुरी में 261 दर्ज किया गया है.
बीते 30 घंटों से मनाली में बर्फबारी रुक‑रुक कर जारी है. हालांकि अभी थोड़ा मौसम साफ हुआ है लेकिन हल्की बर्फबारी अभी भी हो रही है. भारी बर्फबारी के चलते कुल्लू‑मनाली NH‑3 बाधित हुआ है. सड़क पर बर्फ जमने से वाहन जगह‑जगह फंसे हुए हैं. कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है.
बीती रात से मनाली आने वाले पर्यटकों को गाड़ी में ही रात गुजारनी पड़ी. कुल मिलाकर हजारों पर्यटक कुल्लू‑मनाली के बीच फंसे हुए हैं. सड़क को बहाल करना प्रशासन के लिए भी चुनौती बना हुआ है. पर्यटकों ने बताया कि वे घूमने आए थे लेकिन अब घर जाना चाहते हैं. लेकिन सड़क बंद और जाम लगने से घर भी नहीं जा पा रहे हैं. (Input: Manminder Arora)
केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी ने चारों ओर सफेद चादर बिछा दी है. धाम के सभी पैदल रास्ते बर्फ से ढक चुके हैं और मंदिर प्रांगण में घुटनों तक बर्फ जमी हुई है. वहीं, शिव‑पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण की खूबसूरती भी ताजा बर्फबारी से और निखर गई है. (इनपुट: प्रवीण सेमवाल)

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल चकराता में सीज़न की पहली बर्फबारी ने इलाके की खूबसूरती में चार‑चांद लगा दिए हैं. आसमान से गिरती बर्फ की सफेद चादर के कारण पहाड़ जन्नत समान प्रतीत हो रहे हैं. नतीजन जैसे ही ताजा बर्फबारी की खबर फैली, वैसे ही चकराता की ओर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. (इनपुट: टीना साहू)
शनिवार को दिल्ली में एक दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई. साथ ही वायु गुणवत्ता में भी मामूली सुधार देखने को मिला.
भारी बर्फबारी का असर श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के आसपास दिख रहा है. त्रिकुटा पर्वत बर्फ की सफेद चादर में ढके हुए हैं और नजारे बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.