scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 अप्रैल 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि जेल में उन्हें इंसुलिन की डोज नहीं दी जा रही है. पिछले 15 दिनों में उनका शुगर लेवल बढ़ गया है. वहीं नेहा मर्डर केस में अब आरोपी की मां का बयान है और उन्होंने लव जिहाद एंगल को सिरे से नकारा है. उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. पढ़ें बड़ी खबरें.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में 'स्लो पॉइजन' दिया जा रहा है और इससे उनकी जान को खतरा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया. उनकी विवादित टिप्पणी से विपक्ष नाराज हो गया है. वहीं नेहा मर्डर केस में आरोपी की मां ने लव जिहाद से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि नेहा और फैयाज एक-दूसरे से प्यार करते थे. पढ़ें पांच बड़ी खबरें. 

'जेल में केजरीवाल को दिया जा रहा स्लो पॉइजन', AAP ने कहा- CM को जान का खतरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वस्थ को लेकर आम आदमी पार्टी ने गंभीर चिंता जाहिर की है. सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि केजरीवाल को 'स्लो पॉइजन' दिया जा रहा है और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. आतिशी ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो सीएम को मल्टी ऑर्गन फेल्यर हो सकता है.

नेहा मर्डर केस: लव जिहाद पर बोलीं फैयाज की मां- एक दूसरे से करते थे प्यार, IAS बनाना चाहती थी!

कर्नाटक के हुबली जिले के विद्यानगर में हुए नेहा हिरेमत मर्डर केस की वजह से पूरे सूबे में बवाल हो रहा है. लोग इसे लव जिहाद का मुद्दा बताकर गुनहगार को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. आरोपी की मां ने लव जिहाद से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि नेहा और फैयाज एक-दूसरे से प्यार करते थे.

Advertisement

1.68 लाख हो जाएगा 10 ग्राम सोने का भाव? ईरान-इजरायल टेंशन के बीच मिला नया टारगेट

ईरान-इजरायल के बीच चल रहे जंग (Iran-Israel War) से सोना अभी और महंगा होने का अनुमान है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि सोने का भाव कहां तक जाएगा?

पवार साहब ने मुझे BJP से बात करने को कहा...', 'चाचा' को लेकर अजित पवार ने क्या किए दावे?

एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने चाचा शरद पवार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कि पवार साहब ने मुझे, प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल को बीजेपी से बात करने को कहा. मैं वो लेटर दिखाने के लिए तैयार हूं.

'इतना ज्यादा बच्चा पैदा कर दिए, अब सबको काम पर लगा दिए', लालू पर नीतीश के बिगड़े बोल

नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आधार पर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के कारण लालू प्रसाद यादव को गद्दी छोड़नी पड़ी. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया. अब वह अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement