scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 सितंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 सितंबर 2023 की खबरें और समाचार: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत का नाम घसीटा तो भारत ने भी इसके विरोध में सख्त पलटवार किया. वहीं, आज से 1200 करोड़ में बनी संसद में सांसद बैठेंगे.

Advertisement
X
जस्टिन ट्रूडो (File Photo)
जस्टिन ट्रूडो (File Photo)

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत का नाम घसीटा तो भारत ने भी इसके विरोध में सख्त पलटवार किया. वहीं, आज से 1200 करोड़ में बनी संसद में सांसद बैठेंगे. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. 'भारत के दुश्मनों को शरण दे रखी है...', खालिस्तानी आतंकी पर कनाडा के PM ट्रूडो का बयान इंडिया ने किया खारिज

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था. ट्रूडो के इस बयान को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं.

2. कनाडा ने भारत के टॉप डिप्लोमैट को देश से निकाला, ट्रूडो के बयान के बाद तल्खी बढ़ाने वाला एक और कदम!

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने सोमवार को एक शीर्ष भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया है. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के बीच संभावित कनेक्शन का दावा किया था. उनके इस बयान के बाद ही भारतीय डिप्लोमैट को कनाडा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

Advertisement

3. 1200 करोड़ में बनी संसद में आज से बैठेंगे सांसद, ये 5 खासियतें बनाती है भव्य और हाईटेक

आज से संसद के नए भवन (New Parliament) में काम-काज शुरू हो जाएगा. दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तो वहीं 2 बजकर 15 मिनट पर राज्यसभा में कार्यवाही होगी. नए संसद भवन की शुरुआत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

4. राजस्थान, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें देशभर का मौसम

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में तो भारी बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी कुछ राज्यों में बारिश का ये सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज, 19 सितंबर के लिए भी कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 20 सितंबर से पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश का नया दौर जारी हो सकता है.

5. गजब! पाकिस्तान में बच्चों के साथ हो रही ठगी, ये एक वादा करके फंसा रहे अपराधी

Advertisement

आपने वयस्कों के साथ धोखाधड़ी के बारे में सुना होगा. वो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह की धोखाधड़ी का शिकार होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी बच्चों के साथ होने वाली ठगी के बारे में सुना है? आजकल बच्चों को लेकर बढ़ती परेशानियों का फायदा अपराधी उठा रहे हैं. ऐसा इस वक्त पाकिस्तान में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. आपने ऐसी खबरें पढ़ी होंगी, जब परीक्षा में कम नंबर आने के डर से बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं. बस इसी बात का फायदा अब अपराधी संगठनों ने उठाना शुरू कर दिया है. नकल कराने वालों का पूरा रैकेट इसके लिए मौजूद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement