देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में तो भारी बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी कुछ राज्यों में बारिश का ये सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज, 19 सितंबर के लिए भी कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 20 सितंबर से पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश का नया दौर जारी हो सकता है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 19 सितंबर को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. नई दिल्ली में आज बादलों का डेरा रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 20 सितंबर को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में कब होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में सुबह के वक्त आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे और दोपहर या रात होते-होते लखनऊ के आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे.
इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ, गुजरात के अन्य इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आमजन से आग्रह से किया कि जलभराव, कच्चे रास्तों और भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
इन राज्यों में 20 सिंतबर से भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 20 से 22 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज दक्षिण पश्चिम राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ, पंजाब, दक्षिणी राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.