खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनको अंतरिम राहत दी है. हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के मामले में पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई. महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि लोकसभा स्पीकर ने राहुल शेवले को फ्लोर लीडर मान लिया है. उपहार कांड में 59 लोगों की मौत के बाद अदालती सबूत से छेड़छाड़ के दोषी सुशील और गोपाल अंसल को पटियाला हाउस कोर्ट ने राहत दे दी है. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी नहीं, केंद्र को नोटिस जारी
नूपुर शर्मा (Nupur sharma) की याचिका पर आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनको अंतरिम राहत दी है. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी गई है. उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों (जहां-जहां FIR दर्ज) को नोटिस भी जारी किया है. कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि नूपुर को लगातार धमकियां मिल रही हैं.
हरियाणा: DSP को डंपर से कुचलने वाले का एनकाउंटर, ले जाया गया अस्पताल
हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के आरोपियों की धरपकड़ के दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें आरोपी इकरार को पकड़ लिया गया है. एनकाउंटर में उसको गोली भी लगी है. घुटने में गोली लगने के बाद इकरार को नलहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई नूंह जिले में अवैध खनन रोकने गये थे. उस दौरान उनको डंपर से कुचलकर मार डाला गया था.
लोकसभा स्पीकर ने राहुल शेवले को माना फ्लोर लीडर, एकनाथ शिंदे का दावा
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि लोकसभा स्पीकर ने राहुल शेवले को फ्लोर लीडर मान लिया है. शिवसेना के 12 सांसद लोकसभा स्पीकर से मिले. उन्होंने दावा किया कि उनके गुट के पास पूरा बहुमत है, वे लोग ही बाला साहेब ठाकरे के असल अनुयायी हैं. वहीं उन्होंने भावना गवाली को भी चीफ व्हिप बनाने की मांग हुई.
उपहार कांड: पटियाला हाउस कोर्ट ने माफ कर दी अंसल बंधुओं की सजा, पीड़ित पक्ष बोला- अन्याय हुआ
उपहार कांड में 59 लोगों की मौत के बाद अदालती सबूत से छेड़छाड़ के दोषी सुशील और गोपाल अंसल को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. कोर्ट ने दोनों भाइयों सहित पांच दोषियों के अपराध सिद्ध पर सीएमएम कोर्ट के फैसले को उचित मानते हुए कहा कि अंसल बंधुओं को इस मामले बची हुई सजा नहीं काटनी होगी.
ताबड़तोड़ रिटर्न: 36 पैसे का शेयर 2380 रुपये का हुआ, 1 लाख लगाते तो 65 करोड़ पाते!
Jyoti Resins And Adhesive Ltd के 0.36 पैसे के इस स्टॉक ने आज अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया. इस कंपनी के शेयर की कीमत 2004 में महज 36 पैसे थी. लेकिन 19 जुलाई 2022 को 2380 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस मामूली कीमत के स्टॉक ने अपने निवेशकों (Investors) को लगभग 6,64,898 फीसदी का रिटर्न (Return) दिया है. दूसरे शब्दों में कहें तो अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो अब यह रकम बढ़कर करीब 65 करोड़ रुपये हो गई है.