वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation, One Election) से जुड़ा 129वां संविधान संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. देश भर में एक साथ चुनाव कराने का मुद्दा तब भी सामने आया था जब संविधान बनाया जा रहा था. वहीं, दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) चुनाव में लगातार दूसरी बार रोहन जेटली ने बाजी मार ली है. वह एक बार फिर डीडीसीए के अध्यक्ष चुन लिए गए. पढ़िए मंगलवार, सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- क्या वन नेशन-वन इलेक्शन जनता के संवैधानिक अधिकारों पर अतिक्रमण है? संविधान सभा में भी उठा था सवाल
वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़ा 129वां संविधान संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. देश भर में एक साथ चुनाव कराने का मुद्दा तब भी सामने आया था जब संविधान बनाया जा रहा था. संविधान सभा में जब चुनाव आयोग की शक्तियों पर चर्चा हो रही थी तो डॉ भीम राव आम्बेडकर और संविधान सभा के दूसरे संदस्यों ने इस पर राय दी थी. इस दौरान संविधान सभा ने देश में एक साथ चुनाव ना कराने की विधायी मंशा को दर्शाया है.
2- कीर्ति आजाद हारे DDCA चुनाव, रोहन जेटली ने दूसरी बार लहराया जीत का परचम
DDCA का चुनाव 13, 14 और 15 दिसंबर को हुआ था. इस दौरान 2413 सदस्यों ने वोट डाला था. किसी उम्मीदवार को जीत दर्ज करने के लिए 1207 वोटों की जरूरत होती है.
पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने लिखा, 'जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया है.'
4- कहां से आ रहा एलन मस्क के पास इतना पैसा? जल्द 500 अरब डॉलर भी हो सकती है नेटवर्थ
एक साल के दौरान एनल मस्क की दौलत में इजाफा कमाल का हुआ है. उन्होंने सिर्फ एक साल के दौरान ही 245 अरब डॉलर की कमाई की है. उनकी कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी की वजह से उन्हें एक साल के दौरान इतनी तगड़ी कमाई हुई है.
5- 'जय हिंद, कोड भेज दीजिए...', राष्ट्रपति का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर स्कैम की कोशिश
साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम लेकर लोगों को ठगने का काम किया है. झारखंड के एक फेसबुक यूजर द्वारा अधिकारियों को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद रांची पुलिस ने जांच शुरू की.