scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले दिल्ली में पीएसी की बड़ी बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में अगले सीएम के नाम पर चर्चा हो सकती है. वहीं कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों और सीएम ममता बनर्जी के बीच मुलाकात आज हो सकती है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. (Photo: X/@AAP)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. (Photo: X/@AAP)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले दिल्ली में पीएसी की बड़ी बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में अगले सीएम के नाम पर चर्चा हो सकती है. वहीं कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों और सीएम ममता बनर्जी के बीच मुलाकात आज हो सकती है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को किश्तवाड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कहा कि 'हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि वो कभी बाहर नहीं आ पाएगा'. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल ने अपने पहले 100 दिन पूरे कर लिए हैं. पहले 100 दिनों में सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की हैं. वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेपीसी की अगली बैठक 19-20 सितंबर को होगी. बिल के संसोधन को लेकर JPC को करीब 84 लाख सुझाव मिले हैं. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले PAC की बड़ी बैठक शुरू, आगे की रणनीति पर चर्चा

अरविंद केजरीवाल ने जब से अपने इस्तीफे का ऐलान किया है, दिल्ली की सियासी फिजा में एक ही सवाल तैर रहा है कि 'दिल्ली का अगला सीएम कौन?' इस सवाल के दायरे जहां केजरीवाल ने खुद को और मनीष सिसोदिया को पहले ही अलग कर दिया है तो वहीं, आतिशी, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज जैसे नेता इसके सवाल के सर्किल में आ रहे हैं, हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि सीएम कुर्सी किसे दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक आज आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है.

LIVE: सीएम आवास के लिए रवाना हुए जूनियर डॉक्टर, ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात, क्या आज बनेगी बात?

Advertisement

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर कांड के बाद जूनियर डॉक्टर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल प्रशासन और सीएम ममता लगातार डॉक्टरों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सीएम ममता से डॉक्टरों की होने वाली पहले की दो बैठकें नहीं हो सकी हैं. एक बार तो सीएम ममता इंतजार करती रही हैं, लेकिन बैठक को लेकर कुछ मांगें नहीं मानी गई थीं, जिसके कारण डॉक्टर मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे थे. दूसरी बार सीएम ममता ने उन्हें कम से कम चाय पी लेने के लिए बुलाया था, लेकिन हड़ताल पर बैठे डॉक्टर इसके लिए भी राजी नहीं हुए थे.

'आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा', किश्तवाड़ की रैली में बोले अमित शाह

कश्मीर में पहले फेज के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गृहमंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में रैली की. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा,'आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा.' केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,'हमने विभाजन के दिन देखे, 1990 में आतंकवाद के दिन देखे. चंद्रिका शर्मा हों या परिहार बंधु हों. सभी ने कुर्बानियां दीं. मैं आज इस क्षेत्र सहित जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करता हूं कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा. राहुल और फारूक की सरकार नहीं बन रही है. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस धारा 370 लाना चाहती हैं. पीएम मोदी विकसित जम्मू-कश्मीर चाहते हैं.'

Advertisement

100 दिन में 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट, जानिए मोदी सरकार ने कहां लगाया कितना पैसा

मोदी सरकार के 3.0 ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे कर लिए हैं. सरकार द्वारा पहले 100 दिनों में करीब 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गईं. जिसमें मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे का विकास, स्वास्थ्य सेवाओं,विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, सुरक्षा सड़क, रेलवे, बंदरगाह आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है.  

वक्फ संशोधन बिल पर JPC की अगली बैठक 19 से 20 सितंबर को होगी, ईमेल से मिले 84 लाख सुझाव

वक्फ संशोधन बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अगली बैठक 19-20 सितंबर को होगी. बिल के संसोधन को लेकर JPC को करीब 84 लाख सुझाव मिले हैं. ये सुझाव ईमेल के जरिए भेजे गए थे. इसके अलावा 70 बॉक्स लिखित सुझाव मिले हैं. सजेशन की की समय सीमा आज रात को समाप्त हो जाएगी. समिति ने इसके लिए कोई क्यूआर कोड जारी नहीं किया है. 19 तारीख को पटना लॉ कॉलेज के चांसलर को बैठ में बुलाया गया है. कमेटी की अगली बैठक 26 से एक अक्टूबर को देश के अलग-अलग शहरों में होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement