scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 अगस्त, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: देश अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर देशभर में आक्रोश है. बुधवार देर रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अज्ञात भीड़ ने तोड़फोड़ की.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस अवसर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आजादी के इस पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 11वीं बार लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को दोहराया. कोलकाता में लेडी डॉक्टर क रेप और हत्या के मामले में आधी रात को उग्र प्रदर्शन हुए.आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ हुई. पाकिस्तान में बेल्जियम की एक महिला से रेप का मामला सामने आया है. पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को महिला सड़क पर मिली. पेरिस ओलंपिक में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें- 

महिलाओं के खिलाफ राक्षसी कृत्य करने वाले दंडित हों...' लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद देश को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब हम 40 करोड़ थे, तब हमने महासत्ता को हरा दिया था. आज तो हम 140 करोड़ हैं. संबोधन से पहले पीएम मोदी को स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई. समारोह में करीब 6000 स्पेशल अतिथियों को आमंत्रित किया गया. 

पुलिस की लापरवाही... आधी रात में जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसी भीड़, जमकर तोड़फोड़ की
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वारदात के विरोध में गुरुवार रात देश को कई जगहों पर रात 11:55 बजे 'रिक्लेम द नाइट' नाम का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. इसका मतलब है- रात पर अपना अधिकार हासिल करना. इस प्रदर्शन को आजादी की आधी रात में महिलाओं की आजादी की खातिर प्रदर्शन का नाम दिया गया. देखते ही देखते कोलकाता में आयोजित विरोध- प्रदर्शन हिंसक हो गया.यहां आधी रात को हालात उस वक्त बिगड़ गए जब उग्र भीड़ हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग में बैरिकेड तोड़कर घुस गई. रात करीब 12 बजे अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की गई...डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई. अस्पताल परिसर में जिस जगह प्रदर्शनकारी डॉक्टर धरना दे रहे थे, उस जगह पर भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और कुर्सियां तोड़ी गईं, पंखे तोड़ दिए.

Advertisement

नया फोन खरीदवाया, 3 करोड़ ट्रांसफर कराए... महिला डॉक्टर की जुबानी डिजिटल अरेस्ट की कहानी
साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए ऐसी-ऐसी कहानियां बुन रहे हैं, जिसके खौफ में अच्छे से अच्छा पढ़े-लिखे जानकार लोग फंस जा रहे हैं. ऐसा ही मामला लखनऊ से सामने आया है. जहां पीजीआई की डॉक्टर रुचिका टंडन को मनी लॉन्ड्रिंग और नेशनल सिक्योरिटी का डर दिखाकर ठगों ने नया फोन खरीदने को मजबूर कर दिया. फिर उसके जरिए करोड़ों रुपये सरकारी खाता बताकर अपने अकाउंट में डलवा लिये.

पाकिस्तान में बेल्जियम की महिला से 5 दिन तक गैंगरेप, हाथ-पैर बांधकर सड़क पर फेंका
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां बेल्जियम की एक महिला से पांच दिनों तक रेप करने का आरोप है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को बेल्जियम की यह महिला सड़क पर मिली. इसके हाथ और पैर बंधे हुए थे. पुलिस का कहना है कि महिला से पांच दिनों तक रेप किया गया. इस मामले में एक स्थानीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है.रिपोर्ट के मुताबिक, महिला से रेप के बाद आरोपी उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए. उसके पैर बंधे हुए थे, हाथ भी पीछे बंधे हुए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे रेस्क्यू किया.

Advertisement

विनेश फोगाट की अपील खारिज, भारत को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूटी 
पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय फैन्स को एक तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी है. इसका मतलब है कि अब विनेश को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा. विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण गोल्ड मैच से ठीक पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था.इस पर विनेश ने CAS में अपील दायर की थी. इसकी सुनवाई पहले ही हो चुकी है, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी. मगर अब इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया है. CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement