scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक मेगा रैली की. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक तय है. वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है.

Advertisement
X
कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी
कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक मेगा रैली की. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक तय है. वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें... 

'कांग्रेस राज में विकास सिर्फ एक जिले तक सीमित था', कुरुक्षेत्र की रैली में बोले पीएम मोदी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक मेगा रैली की. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक तय है. रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम नायब सैनी की तारीफ की. साथ ही कहा कि बीजेपी जो कहती है वो जरूर करती है. दो दिन पहले हमने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसका लाभ हरियाणा को मिलेगा. हमने तय किया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.

कोलकाता में धमाका, जांच के दौरान बैग फटा, एक शख्स जख्मी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

'परीक्षाओं की पवित्रता हर कीमत पर बनी रहनी चाहिए', पेपर लीक के मुद्दे पर बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा

इंडिया टुडे के 'माइंड रॉक्स' इवेंट में कर्नाटक के प्राइमरी एंड सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर और शिवमोगा के सोराबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मधु बंगारप्पा ने शिरकत की. वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और एक्टर भी सक्रिय हैं. मॉडरेटर नागार्जुन संग बातचीत में उन्होंने राजनीति से लेकर सिनेमा तक हर मुद्दे पर अपने विचार रखे और सवालों के जवाब दिए. मधु बंगारप्पा ने ऍल पचिनो (Al Pacino) और कमल हासन (Kamal Haasan) को अपना फेवरेट एक्टर बताया.

महिला ने खींचे SDM के बाल, प्रशासन के साथ गई थी अतिक्रमण हटाने, Video

राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले में SDM से बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है. यहां कृषि भूमि पर बनी धर्म कांटा (तौल मशीन) हटाने गई महिला SDM सुनीता मीणा और एक महिला के बीच झड़प हो गई. इस दौरान महिला ने SDM सुनीता मीणा के बाल खींचे, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है.

'भारत के बेटे का अमेरिका में हुआ अपमान', PM मोदी ने इंडिया टुडे के पत्रकार पर 'हमले' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राज्य के डोडा में आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर हमला किया. इस दौरान पीएम ने अमेरिका में इंडिया टुडे के पत्रकार के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर मारपीट का मामला भी उठाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement