खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. दिवाली के पांच दिवसीय त्योहारों पर देश भर में 3.75 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड व्यापार हुआ. कार्तिक पूर्णिमा तक इसके सवा चार लाख रुपए का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मिर्ची बाबा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन सभा स्थल पर कुर्सियां खाली होने कारण वापस लौट गए. हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने जमकर हमला बोला.
फेस्टिव सीजन में हुई 'बल्ले-बल्ले', कारोबार सवा चार लाख करोड़ के पार! चीन को हुआ बड़ा नुकसान
दिवाली के पांच दिवसीय त्योहारों पर देश भर में 3.75 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड व्यापार हुआ. कार्तिक पूर्णिमा तक इसके सवा चार लाख रुपए का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान वोकल फॉर लोकल के असर से चीन को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मुद्रा का नुकसान झेलना पड़ा है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मिर्ची बाबा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन सभा स्थल पर कुर्सियां खाली होने कारण वापस लौट गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में आयोजित सपा की सभा में गिनती के लोग ही पहुंचे थे. इसी वजह से अखिलेश यादव ने बुधनी नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना कर लौटना ही उचित समझा.
Video: 'अब तो उसकी दोनों टांगें तोड़नी पड़ेंगी...', कांग्रेस प्रत्याशी के लिए BJP कैंडिडेट के बोल
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौरान अंतिम समय में चल रहा है. ऐसे में चुनावी मैदान में उतरने वाली हर पार्टी के प्रत्याशी धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही इस चुनावी रण में सीधी टक्कर है. प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग भी तेज है.
हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौर्य जहरीले बोल बोल रहे हैं. उनको पागलखाने में भेज देना चाहिए. बसपा में मलाई खाने के बाद अब वो सपा में चले गए हैं. समाजवादी को 'समाप्तवादी' पार्टी बनाने का काम कर रहे हैं.
यूपी में बढ़ी ठंड, दिल्ली में अब सुबह-शाम दिखेगा कोहरे का सितम! जानिए हफ्तेभर कैसा रहेगा मौसम
आधा नवंबर निकल गया है और लोगों के स्वेटर निकलने भी शुरू हो गए हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश, दोनों ही राज्यों में सुबह के वक्त ठंड का असर दिखाई देने लगा है. सुबह के वक्त कोहरा रहने लगा है और शाम में भी सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दोनों राज्यों में इन दिनों तापमान सामान्य चल रहा है और अगले एक हफ्ते तक ऐसा ही बने रहने की संभावना है.