पूरी रात जेल में रहने के बाद आखिरकार अल्लू अर्जुन आज (14 दिसंबर) सुबह करीब 6.40 बजे रिहा हो गए. एक्टर के पिता और फेमस फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के साथ-साथ एक्टर के ससुर कंचरला चंद्रशेखर अल्लू अर्जुन को रिसीव करने के लिए हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे थे. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) बिल पेश करेंगे. सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस बिल को चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाएगा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ इलाके में एक मुठभेड़ में सोनू मटका नाम के बदमाश का एनकाउंटर किया है. बता दें कि यह वही बदमाश है जो दिवाली की रात शाहदरा में चाचा भतीजे को गोली मारकर फरार हुआ था.
सुबह-सुबह जेल से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, बैक गेट से निकले बाहर, जेल में कटी एक्टर की रात
पूरी रात जेल में रहने के बाद आखिरकार अल्लू अर्जुन आज (14 दिसंबर) सुबह करीब 6.40 बजे रिहा हो गए. एक्टर के पिता और फेमस फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के साथ-साथ एक्टर के ससुर कंचरला चंद्रशेखर अल्लू अर्जुन को रिसीव करने के लिए हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे थे. बता दें कि पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को कल (13 दिसंबर) को गिरफ्तार किया गया था.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) बिल पेश करेंगे. सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस बिल को चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, लंबी चर्चा और आम सहमति बनाने के लिए सरकार इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजेगी. जेपीसी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा करेगी और इस प्रस्ताव पर सामूहिक सहमति की जरूरत पर जोर देगी.
शंभू बॉर्डर पर फिर छिड़ सकता है संग्राम, आज दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था
शंभू बॉर्डर (हरियाणा-पंजाब बॉर्डर) पर आज एक बार फिर संग्राम छिड़ सकता है. आज एक बार फिर 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करने जा रहा है. किसानों ने शंभू बॉर्डर पर ही प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे दिल्ली की तरफ रवाना होगा.
इनामी बदमाश सोनू मटका मेरठ में पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दिवाली के दिन दिल्ली में किया था डबल मर्डर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ इलाके में एक मुठभेड़ में सोनू मटका नाम के बदमाश का एनकाउंटर किया है. बता दें कि यह वही बदमाश है जो दिवाली की रात शाहदरा में चाचा भतीजे को गोली मारकर फरार हुआ था. सोनू मटका के मेरठ में मूवमेंट की जानकारी मिली थी. जिसके बाद शनिवार तड़के स्पेशल सेल की टीम ने उसकी घेराबंदी की.
संभल: लाउडस्पीकर की आवाज सुनकर मस्जिद की तरफ भागे पुलिस अफसर, इमाम गिरफ्तार, 2 लाख का चालान
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. पुलिस इस बात पर बारीकी से नजर रख रही है कि किसी भी कारण से माहौल खराब न हो. इस कड़ी में ही शुक्रवार को पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक मस्जिद के इमाम का 2 लाख रुपए का चालान कर दिया.