scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जून, 2025 की खबरें और समाचार: राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी ने SIT की पूछताछ में पति की हत्या करने की बात को कुबूल लिया. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आतंकियों को पाक में घुसकर मारेंगे.

Advertisement
X
प्रेमी राज कुशवाह के साथ सोनम रघुवंशी.
प्रेमी राज कुशवाह के साथ सोनम रघुवंशी.

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जून, 2025 की खबरें और समाचार: राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी ने SIT की पूछताछ में पति की हत्या में शामिल होने की बात मान ली. वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रसेल्स में कहा कि आतंकियों को पाक में घुसकर मारेंगे. इसके अलावा कनाडा में रह रहे पाकिस्तानी मोहम्मद शाहजेब को आतंकी गतिविधियों के लिए US प्रत्यर्पित किया गया. पढ़ें बुधवार शाम की 10 बड़ी खबरें... 

'हां, मैं पति राजा के मर्डर की साजिश में शामिल थी...', सबूत देख टूट गई सोनम, रोते-रोते SIT की पूछताछ में कुबूला

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा.

जयशंकर की चेतावनी के बाद पाकिस्तान के छूटे पसीने, पूर्व मंत्री हिना रब्बानी बोलीं- हम शांति चाहते हैं...

विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रसेल्स में भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए कहा कि हमें फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आतंकी कहां हैं, अगर वे पाकिस्तान के भीतर हैं तो हम वहां घुसकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई भारत बनाम पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत बनाम टेररिस्तान है. उन्होंने कहा कि पहलगाम जैसी घटनाओं का करारा जवाब मिलेगा.

Advertisement

अमेरिका में हमले की पाकिस्तानी साजिश! मोहम्मद शाहजेब हुआ प्रत्यर्पित, काश पटेल ने खोली उसकी साजिशों की पोल

अमेरिका ने कनाडा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शाहज़ेब ख़ान को न्यूयॉर्क में यहूदियों पर आतंकी हमला करने की साज़िश के आरोप में प्रत्यर्पित किया है. एफबीआई चीफ़ काश पटेल के अनुसार, आतंकी शाहज़ेब ने 7 अक्टूबर 2023 को एक यहूदी सेंटर को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. काश पटेल ने ये जानकारी X पर दी.

Reliance ने जर्मनी से की ऐसे हथियार की डील... PAK की हालत हो जाएगी खराब

रिलायंस डिफ़ेंस ने जर्मनी की डिहल डिफ़ेंस के साथ मिलकर भारत में अत्याधुनिक वुल्कानो 155mm प्रिसिज़न-गाइडेड म्यूनिशन सिस्टम बनाने का समझौता किया है. इन्हें एक तरह के अत्याधुनिक गोले कहा जा सकता है. इससे विदेशी सैन्य आयात पर निर्भरता घटेगी और घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. ये गोले वटाड स्थित ग्रीनफ़ील्ड फ़ैक्ट्री में बनेंगे.

सीरिया में महिलाओं के स्विमसूट पहनने पर रोक, नई सरकार ने लागू किया ड्रेस कोड

सीरिया की अहमद अल-शरा सरकार ने मंगलवार को नया इस्लामिक ड्रेस कोड लागू किया, जिसमें पब्लिक समुद्र तटों और स्विमिंग पूलों में स्विमसूट पहनकर नहाने पर रोक लगाई गई है. अब महिलाओं को बुर्क़िनी जैसे ढीले-ढाले कपड़े पहनने होंगे. सीरिया के पर्यटन मंत्री माजेन अल-सलहानी की ओर से जारी निर्देश में 'शालीन' स्विमवियर और कवर-अप पहनना अनिवार्य किया गया है.

Advertisement

ब्रह्मोस से डरा पाकिस्तान अब जर्मनी से मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की कोशिश में

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइलों के हमलों से हिलने के बाद पाकिस्तान अब अपनी हवाई रक्षा मज़बूत करने में जुटा है. वह जर्मनी से IRIS-T SLM एयर डिफ़ेंस सिस्टम ख़रीदने की योजना बना रहा है. जर्मनी की डीहल डिफ़ेंस द्वारा विकसित यह सिस्टम कॉम्पैक्ट और मॉड्यूलर है, जिसकी क़ीमत करीब 200 मिलियन डॉलर है.

परिवार की नामंजूरी के बावजूद रिलीज हुई सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री, पिता ने जताई नाराजगी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर पर बनी दो पार्ट की डॉक्यूमेंट्री को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है, जबकि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इसकी रिलीज़ रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. आजतक के अनुसार, बलकौर सिंह ने कहा कि नामंजूरी के बावजूद डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने से बहुत दुख पहुंचा.

अब सीता प्राकट्य क्षेत्र में बनेगा जानकी मंदिर, महावीर हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा भी लगेगी

राम जन्मभूमि के बाद अब मां सीता के प्राकट्य स्थल सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का भव्य निर्माण होगा. रामायण रिसर्च काउंसिल की देखरेख में 12 एकड़ भूमि पर यह मंदिर बनेगा. यहां 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. बिहार सरकार ने मंदिर निर्माण हेतु भूमि आवंटित कर दी है.

Advertisement

लालू यादव का आज 78वां जन्मदिन, RJD चीफ ने काटा 78 किलो का लड्डू, राबड़ी आवास पर जश्न का माहौल

RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने आज अपना 78वां जन्मदिन मनाया. पूरे राज्य में कार्यकर्ता और समर्थक जश्न का माहौल है. लालू यादव को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं की ओर से लाया गया 78 किलो का लड्डू भी खास आकर्षण रहा, जिसे लालू यादव ने पारंपरिक अंदाज में तलवार से काटा.

दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस ने किया निष्कासित, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर की थी टिप्पणी

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आजतक के अनुसार, अनुशासन समिति ने यह कार्रवाई लक्ष्मण सिंह की पार्टी विरोधी गतिविधियों और वरिष्ठ नेताओं ख़ासतौर पर राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणियों को लेकर की है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement