scorecardresearch
 

ब्रह्मोस से डरा पाकिस्तान अब जर्मनी से मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की कोशिश में

पाकिस्तान ब्रह्मोस जैसे खतरे से निपटने के लिए जर्मनी के IRIS-T SLM सिस्टम खरीदने की कोशिश कर रहा है. जबकि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. यह सिस्टम पाकिस्तान की एयर डिफेंस को मजबूत कर सकता है, लेकिन आर्थिक चुनौतियां इसके रास्ते में आ सकती हैं.

Advertisement
X
ये है जर्मनी का IRIS-T SLM एयर डिफेंस सिस्टम जिसे खरीदने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान. (फोटो: AFP)
ये है जर्मनी का IRIS-T SLM एयर डिफेंस सिस्टम जिसे खरीदने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान. (फोटो: AFP)

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइलों के हमलों से हिलने के बाद, पाकिस्तान अब अपनी हवाई रक्षा को मजबूत करने की कोशिश  कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान जर्मनी से IRIS-T SLM एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की योजना बना रहा है. ताकि भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल जैसे खतरे का सामना कर सके. चीनी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम्स जैसे HQ9 और HQ16 भारतीय मिसाइलों का सामना नहीं कर पाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Reliance ने जर्मनी से की ऐसे हथियार की डील... PAK की हालत हो जाएगी खराब

IRIS-T SLM का प्रदर्शन

जर्मन IRIS-T SLM यूक्रेन में बहुत प्रभावी साबित हुआ है, जहां रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल से अब तक 60 से ज्यादा टारगेट्स को मार गिराया गया है. मूल रूप से इसे मिस्र ने ऑर्डर किया था, लेकिन कुछ यूनिट्स को यूक्रेन भेजा गया, जहां यह रूसी ओनिक्स मिसाइलों के खिलाफ सफल रहा.

IRIS T SLM air defence system pakistan

सिस्टम का विवरण

यह सिस्टम डीहल डिफेंस द्वारा विकसित किया गया है. यह मॉड्यूलर और कॉम्पैक्ट है, जिसमें रडार, ऑपरेशंस सेंटर और लॉन्चर्स 20-फीट फ्रेम पर फिट होते हैं. प्रत्येक यूनिट की कीमत करीब 200 मिलियन डॉलर आंकी गई है. पाकिस्तान की इस सिस्टम में दिलचस्पी इसलिए है, क्योंकि उसके चीन का HQ-9 और HQ-16 सिस्टम क्रूज मिसाइल खतरे का सामना नहीं कर सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK सोच भी नहीं पाएगा भारत पर हवाई हमले का... जल्द सेना को मिलेंगे QRSAM मिसाइल के तीन रेजिमेंट

पाकिस्तान की स्थिति

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के विनाशकारी हमलों के बाद, पाकिस्तान अपनी एयर डिफेंस क्षमताओं को बढ़ाने और मिसाइलों से नुकसानग्रस्त एयर बेस को रिपेयर करने की कोशिश कर रहा है. इसके बावजूद कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. 

IRIS T SLM air defence system pakistan

उसने अपने रक्षा बजट को 18% बढ़ा दिया है, जबकि 1,000 बिलियन पाकिस्तानी रुपये के घरेलू विकास प्रोजेक्ट्स को रद्द कर दिया है. पिछले महीने, पाकिस्तान ने IMF और ADB से 1.8 बिलियन डॉलर के लोन लिए हैं, ताकि फिस्कल चुनौतियों का सामना कर सके.

इंडो-जर्मन सहयोग

डीहल डिफेंस, IRIS-T SLM का डेवलपर थाइसेनक्रुप मारिन सिस्टम्स के साथ भारत के प्रोजेक्ट 75I सबमरीन प्रोग्राम पर भी काम कर रहा है. इस इंडो-जर्मन सहयोग में छह सबमरीन्स के लिए इंटरएक्टिव डिफेंस और अटैक सिस्टम (IDAS) विकसित करना शामिल है, जो 70,000 करोड़ रुपये के भारतीय नौसेना प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement