scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 अगस्त 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पुराने कानूनों में सुधार के लिए तीन विधेयक पेश किए.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने बताया संसद में क्यों दिया था 'भारत माता की हत्या' वाला बयान
राहुल गांधी ने बताया संसद में क्यों दिया था 'भारत माता की हत्या' वाला बयान

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पुराने कानूनों में सुधार के लिए तीन विधेयक पेश किए. मणिपुर के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

पुरुषों को यौन उत्पीड़न से बचाने वाला कानून खत्म, नाबालिग से गैंगरेप पर सजा-ए-मौत... IPC में होंगे ये 13 बड़े बदलाव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पुराने कानूनों में सुधार के लिए तीन विधेयक पेश किए. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विधेयक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली को बदल देंगे और भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने की भावना लाएंगे. अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि मैं आज जो तीन विधेयक पेश कर रहा हूं, उनमें आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए सिद्धांत कानून शामिल हैं. गृहमंत्री ने भारतीय न्याय संहिता विधेयक, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक और भारतीय साक्ष्य विधेयक पेश किए. ये तीनों विधेयक भारतीय दंड संहिता (IPC)-1860, आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम-1898 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-1872 की जगह लेंगे. उन्होंने कहा कि हम इन कानूनों को ख़त्म कर देंगे, जो अंग्रेज़ों द्वारा लाए गए थे.

Advertisement

राहुल गांधी ने बताया संसद में क्यों दिया था 'भारत माता की हत्या' वाला बयान

मणिपुर के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में मणिपुर पर सिर्फ 2 मिनट की. इन 2 मिनट में भी पीएम हंसकर मणिपुर का मजाक उड़ा रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है. साथ ही राहुल ने ये भी बताया कि उन्होंने भारत माता की हत्या वाला बयान क्यों दिया था? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना 2 दिनों में इस पूरी हिंसा को नियंत्रित कर सकती है. लेकिन पीएम ने आग बुझाने से मना किया. राहुल ने कहा कि पीएम आग बुझाना ही नहीं चाहते वे तो खुद मणिपुर को जलाना चाहते हैं.

'जितना जल्दी हो, देश छोड़ दें', इस अफ्रीकी देश को लेकर मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी

अफ्रीकी देश नाइजर में लगभग दो सप्ताह पहले हुए तख्तापलट के बीच केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए एजवाइजरी जारी की है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि नाइजर में चल रहे घटनाक्रम पर हम बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. मौजूदा स्थित के मद्देनजर, जिन भारतीय नागरिकों को नाइजर में रहना जरूरी नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द देश (नाइजर) छोड़ने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

Gadar 2 Review: एक्शन और डायलॉगबाजी से भरपूर है सनी देओल की 'गदर 2', सीटियां मारने को होंगे मजबूर

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. इस फिल्म का पहला पार्ट 'गदर' साल 2001 में रिलीज हुआ था. यही वो फिल्म थी जिसने सनी देओल को फैंस का फेवरेट एक्टर बनाया और उन्हें 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' का नारा दिया. अब 22 सालों के लंबे इंतजार के बाद तारा सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. आइए बताएं उन्होंने इस फिल्म के साथ सिनेमाघर में कितना गदर मचाया.

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कल होनी थी वोटिंग

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. कुश्ती संघ के लिए कल 12 अगस्त को चुनाव होना था. दरअसल, चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर, जबकि तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, दो कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और 9 उम्मीदवार कार्यकारी सदस्य पद के लिए मैदान में हैं. 15 पदों पर 30 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. अध्यक्ष पद पर एक महिला ने भी आवेदन किया है.

 

Advertisement
Advertisement