मणिपुर के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में मणिपुर पर सिर्फ 2 मिनट की. इन 2 मिनट में भी पीएम हंसकर मणिपुर का मजाक उड़ा रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है. साथ ही राहुल ने ये भी बताया कि उन्होंने भारत माता की हत्या वाला बयान क्यों दिया था?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना 2 दिनों में इस पूरी हिंसा को नियंत्रित कर सकती है. लेकिन पीएम ने आग बुझाने से मना किया. राहुल ने कहा कि पीएम आग बुझाना ही नहीं चाहते वे तो खुद मणिपुर को जलाना चाहते हैं.
'कुकी क्षेत्र में मैतेई को ले जाने की मनाही...'
राहुल ने कहा कि मणिपुर के कुकी क्षेत्र में जब मैं गया तो मुझसे साफ कहा गया था कि आपकी सुरक्षा में कोई मैतेई नहीं होना चाहिए, वरना हम उसे मार देंगे. वैसे ही जब मैं मैतेई क्षेत्र में गया तो मुझसे कहा गया कि आपके साथ कोई कुकी नहीं होना चाहिए, वरना मैतेई लोग उसे मार देंगे. राहुल ने कहा कि मणिपुर एक स्टेट नहीं, बल्कि दो स्टेट हैं. मणिपुर की हत्या कर दी गई है, उसे चीर दिया गया है. इसलिए मैंने बोला कि हिंदुस्तान की हत्या कर दी गई है.
'19 साल के अपने करियर में ऐसा कभी नहीं देखा'
राहुल गांधी ने कहा कि मैं 19 साल से राजनीति में हूं, लेकिन जो मैंने मणिपुर में देखा वो अपने पूरे राजनीतिक करियर में नहीं देखा. मणिपुर को दो हिस्सों में बांटा गया है.
पीएम हंसी मजाक के मोड में थे...
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को संसद में ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थी. मुझे प्रधानमंत्री को जवाब देने की जरूरत नहीं है. मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी गई और प्रधानमंत्री हंसी मजाक के मोड में थे. राहुल ने कहा कि मैं जानता हूं कि पीएम शायद मेरा चेहरा टीवी पर ज्यादा देखना नहीं चाहते हैं.
'भारत मां की रक्षा के लिए खड़ा मिलूंगा'
राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी भारत मां पर आक्रमण होगा, मैं वहां रक्षा में खड़ा मिलूंगा. राहुल ने कहा कि मैं देश की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर खड़ा रहूंगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री भूल गए हैं कि मणिपुर राज्य में आग लगी हुई है और कई दिनों से आग लगी हुई है. उन्होंने कहा कि संसद के बीच में बैठे प्रधानमंत्री हंस रहे थे. मुद्दा कांग्रेस या मैं नहीं था, मुद्दा यह था कि मणिपुर में क्या हो रहा है और इसे क्यों नहीं रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में बीजेपी ने हिंदुस्तान की हत्या कर दी है.
यहां सुनें प्रेस कॉन्फ्रेंस-