scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 अगस्त 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को सीएम योगी ने अयोध्या में बच्ची से बलात्कार के मामले पर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में रेलवे का प्लान बताते हुए कहा कि देश में 50 नई अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Advertisement
X
सीएम योगी ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी को घेरा
सीएम योगी ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी को घेरा

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को सीएम योगी ने अयोध्या में बच्ची से बलात्कार के मामले पर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में रेलवे का प्लान बताते हुए कहा कि देश में 50 नई अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. अडानी की कंपनी ने ऐलान किया है कि वह यूपी के मिर्जापुर में 1600 मेगावाट (2x800 मेगावाट) का ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट बनाएगी. ईरान-इजरायल तनाव के बीच लेबनान की राजधानी बेरुत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से देश छोड़ने को कहा है. दिल्ली की एक कोर्ट ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

जानें क्या है 12 साल की बच्ची से रेप का मामला, जिसमें आयोध्या सांसद का नाम लेकर CM योगी ने सपा को घेरा

यूपी के अयोध्या में बच्ची से बलात्कार का मामला गुरुवार को विधानसभा में गूंजा. सीएम योगी ने इस मामले पर समाजवादी पार्टी को घेरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलात्कार का आरोपी समाजवादी पार्टी का है. उसने पिछड़ी जाति की एक बच्ची के साथ कुकृत्य किया है. लेकिन इस पूरे मामले पर अब तक सपा ने कोई एक्शन नहीं लिया. जबकि आरोपी सपा सांसद का करीबी है.

50 नई अमृत भारत ट्रेनें, 9000 KM के रूट पर कवच... लोकसभा में रेल मंत्री ने बताया प्लान

लोकसभा में इस समय मॉनसून सत्र चल रहा है. संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में 50 नई अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. वहीं, उनका कहना है कि रेलवे वर्तमान में उन्नत सुविधाओं से भरपूर चार गैर-एसी अमृत भारत ट्रेनें चला रहा है. रेलवे ने अमृत भारत सेवाएं शुरू की हैं, जिनमें आधुनिक तकनीक है और उन्नत सुविधाएं हैं, जैसे कि झटका मुक्त यात्रा, स्लाइडिंग खिड़कियां, फोल्डेबल स्नैक टेबल, बोतल और मोबाइल रखने के लिए होल्डर. 

Advertisement

अडानी की कंपनी का यूपी को लेकर बड़ा ऐलान, मिर्जापुर में लगेगा 14000 करोड़ का प्लांट

अडानी की कंपनी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बड़ा प्‍लांट बना रही है. यह 1600 मेगावाट (2x800 मेगावाट) का ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट है. कंपनी की रणनीति के तहत यह थर्मल पावर, उसकी क्षमता को 30 MW तक बढ़ा देगी. इस प्‍लांट के बन जाने के बाद बड़े स्‍तर पर पावर सप्‍लाई की संभावना होगी. 

'तुरंत लेबनान छोड़ दीजिए', ईरान-इजरायल तनाव के बीच अपने नागरिकों को भारत की एडवाइजरी

तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हनीया और इससे पहले हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर की हत्या के बाद इजरायल ने दुनिया भर में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. दोनों देशों के बीच तनाव ने बाकी देशों के लिए भी चिंता बढ़ा दी है. इस बीच लेबनान की राजधानी बेरुत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से देश छोड़ने को कहा है. भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा न करने और जल्द से जल्द वहां से निकलने की सलाह दी है. 

Advertisement

पूजा खेडकर की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली की कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत

ट्रेनी IAS रहीं पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली की कोर्ट ने पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि, जांच एजेंसी को अपनी जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत है. हाल के दिनों में विकलांगता और ओबीसी श्रेणी का लाभ नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों का पता लगाने के लिए जांच करने का निर्देश दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement