scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 दिसंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

सीरिया में हालाात विस्फोटक हो चले है. सीरियाई सेना कमजोर पड़ रही है और लड़ाके एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करते चले जा रहे है और अब प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया है और अब दमिश्क की तरफ बढ़ गए हैं. दिल्ली के फर्श बाजार में व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस एक नए एंगल से जांच में जुटी है.

Advertisement
X
Syria Rebels
Syria Rebels

सीरिया में हालाात विस्फोटक हो चले है. सीरियाई सेना कमजोर पड़ रही है और लड़ाके एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करते चले जा रहे है और अब प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया है और अब दमिश्क की तरफ बढ़ गए हैं. दिल्ली के फर्श बाजार में व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस एक नए एंगल से जांच में जुटी है. सवाल उठ रहा है कि दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने क्या ‘मिस्टेकन आइडेंटिटी’ (गलत पहचान) में सुनील जैन की हत्या कर दी थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के दोहा फोरम में एक पैनल डिस्कशन में कहा कि भारत कभी डी-डॉलराइजेशन में शामिल नहीं रहा है. फिलहाल, ब्रिक्स करेंसी बनाने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. पढ़ें आज सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. सीरिया: दमिश्क में गरज रही है विद्रोहियों की तोपें, कब्जे के लिए हो रही खूनी जंग, विशेष विमान से भागे राष्ट्रपति अशद

सीरिया में हालाात विस्फोटक हो चले है. सीरियाई सेना कमजोर पड़ रही है और लड़ाके एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करते चले जा रहे है और अब प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया है और अब दमिश्क की तरफ बढ़ गए हैं. खबर है कि दमिश्क पर भी विद्रोही सेना का कब्जा हो गया है. दमिश्क में विद्रोही कमांडर अपने तोप और साजो-समान सहित पहुंच गये हैं. स्थानीय शहरियों ने दावा किया है कि कई स्थानों पर कब्जे के लिए भीषण जंग चल रही है. कई जगह गन फायरिंग हो रही है.

2. नाम पूछा विराट का, गोली मारी सुनील जैन को, क्या गलत पहचान में हो गई कारोबारी की हत्या? नए खुलासे से दिल्ली पुलिस का सिर चकराया

Advertisement

दिल्ली के फर्श बाजार में व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस एक नए एंगल से जांच में जुटी है. सवाल उठ रहा है कि दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने क्या ‘मिस्टेकन आइडेंटिटी’ (गलत पहचान) में सुनील जैन की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस Mistaken identity में मर्डर के एंगल पर भी जांच कर रही है. दरअसल, सुनील जैन के साथ स्कूटी पर बैठे सुमित नाम के शख्स ने पुलिस को पूछताछ में जो बताया है, उससे पुलिस भी चौंक गई है.

3. 'डॉलर के खिलाफ नहीं है भारत, ना ही BRICS करेंसी लाने का प्रस्ताव', ट्रंप की 100% टैरिफ वाली धमकी के बाद जयशंकर का बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपील पर प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप की अपील थी कि ब्रिक्स के सभी देश उनके सामने यह सुनिश्चित करें कि वे डॉलर के खिलाफ कोई नई करेंसी नहीं बनाएंगे और किसी ऐसी करेंसी का समर्थन भी नहीं करेंगे. ऐसा करने पर उन्होंने 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. विदेश मंत्री ने अब स्पष्ट किया है कि भारत का डॉलर को कमजोर करने का कोई इरादा नहीं है.

4. फिल्म निर्माता सुभाष घई की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती 

Advertisement

फिल्म निर्माता सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घई को बुधवार शाम को सांस संबंधी समस्या, कमजोरी, बार-बार चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में कठिनाई के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. हालांकि, घई के प्रतिनिधि ने एक बयान जारी कर बताया कि फिल्म निर्माता को नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया था.

5. संभल हिंसा का वीडियो देख रही महिला ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दे दिया तीन तलाक 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला मोबाइल में संभल हिंसा का वीडियो देख रही थी. उसने उपद्रवियों पर पुलिस के एक्शन की तारीफ कर दी तो गुस्साए पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है. एसएसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. यह मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके लाजपत नगर का है. महिला अपने मोबाइल पर संभल में हुई हिंसा का वीडियो देख रही थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement