आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 06 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले HAM अध्यक्ष ने एक बार फिर बीजेपी-जेडीयू पर दबाव बनाते हुए कहा कि हमारा एक रोटी से पेट नहीं भरता है, कम से कम दो रोटी तो दीजिए. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III 75 साल की उम्र में कैंसर से पीड़ित हुए हैं. बकिंघम पैलेस की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर कहा कि उन्हें तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी को अपने नेतृत्व के लिए नेहरू-गांधी परिवार से बाहर देखना चाहिए.
1- 'एक रोटी से नहीं भरता पेट, कम से कम 2 तो दीजिए', जीतन राम मांझी ने फिर BJP-JDU पर बढ़ाया प्रेशर
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है, जिसमें पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन को अनूसिचत जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है. जिसको लेकर जीतनराम मांझी ने सवाल उठाए हैं. HAM अध्यक्ष ने एक बार फिर बीजेपी-जेडीयू पर दबाव बनाते हुए कहा कि हमारा एक रोटी से पेट नहीं भरता है, कम से कम दो रोटी तो दीजिए.
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III 75 साल की उम्र में कैंसर से पीड़ित हुए हैं. बकिंघम पैलेस की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. सितंबर 2022 में महारानी एलिजाबेथ II के निधन के बाद उनकी ताजपोशी की गई थी.
तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी को यह भी बताया कि सरकार ने पिछड़ी जातियों की जनगणना कराने का फैसला किया है और इस संबंध में तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी को बताया कि तेलंगाना कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की अधिकतम सीटें जीतने का प्रयास कर रही है और पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी को अपने नेतृत्व के लिए नेहरू-गांधी परिवार से बाहर देखना चाहिए. 17वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से इतर पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही लोकसभा में कांग्रेस की सीटों की संख्या कम हो, लेकिन पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में अब भी बहुत मजबूत उपस्थिति है.
5- बर्फबारी से उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ी ठिठुरन, इन इलाकों में आज भी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम
उत्तर भारत के कई राज्यों में फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. देश के कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के चलते बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका प्रभाव उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि, देश के कई राज्यों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी की वजह से आने वाले दिनों में देश के उत्तरी राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बन सकती है.