scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 नवंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 03 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: दिल्ली एनसीआर का इलाका सुबह से सांसों के संकट से जूझ रहा है.जहरीला धूल कण का स्तर खतरनाक श्रेणी को पार कर गया है. राजस्थान में एक बार फिर ईडी एक्शन में है और आज जल जीवन मिशन योजना में कथित अनियमिताओं को लेकर राज्य में 25 जगहों पर ईडी ने रेड की है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

सुबह-सुबह राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.  हवा इतनी जहरीली है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है. राजस्थान में ईडी ने आज सुबह 25 जगहों पर छापेमारी की है. श्रीलंका को करारी शिकस्त देकर भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है.  बीएचयू में छेड़छाड़ का शिकार हुई छात्रा ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसने प्रोफेसर के घर में घुस कर अपनी इज्जत बचाई.  पढ़ें आज की पांच अहम खबरें -

स्मॉग-फॉग और सांसों में घुलता जहर... नवंबर शुरू होते ही फिर धुआं-धुआं दिल्ली-NCR, 15 दिन में ऐसे बिगड़ते गए हालात
 
दिल्ली-एनसीआर में धुंध और धुंआ से हाल-बेहाल हैं. पिछले दो हफ्ते से वायु प्रदूषण ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वालों की टेंशन बढ़ा दी है. इस जहरीले धुएं से बड़ी संख्या में लोग बीमार भी रहे हैं और अस्पताल में पहुंच रहे हैं. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. लोग बाहर कम निकल रहे हैं.  केंद्र सरकार के प्रदूषण नियंत्रण आयोग ने गैर-जरूरी निर्माण और डीजल से चलने वाले ट्रकों के राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दे दिया है.  

राजस्थान में जल जीवन मिशन से जुड़े ठिकानों पर ईडी के छापे, गहलोत बोले- सिर्फ हमारे नेताओं पर ध्यान

राजस्थान में एक बार फिर ईडी एक्शन में है. जल जीवन मिशन घोटाला मामले को लेकर शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने राजस्थान में 25 जगहों पर छापेमारी की.सूत्रों के मुताबिक ईडी राजस्थान में जल जीवन मिशन परियोजना में कथित अनियमितताओं के संबंध में तलाशी ले रही है. यह छापेमारी जयपुर में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जिसमें आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकाने भी शामिल हैं. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.  

Advertisement

'भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगी' कंगना रनौत ने दिए पॉलिटिक्स में एंट्री के संकेत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से हमेशा राजनीति को लेकर सवाल किए जाते हैं. लेकिन अब जाकर उन्होंने पॉजिटिव जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का हिंट दिया है. उनका कहना है अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.  

प्रोफेसर के घर में घुस कर बचाई इज्जत, 20 मिनट तक वहीं छुपी रही...आधी रात इस हॉरर से गुजरी IIT BHU की छात्रा, सुनाई आपबीती
 
IIT BHU कैंपस में बुधवार की देर रात मनचलों द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ और जबरन किस किए जाने के बाद करीब 15 घंटे तक छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने डायरेक्टर के दफ्तर को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. अब इस घटना की जो जानकारी सामने आई है उसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  IIT BHU की पीड़ित छात्रा को अपनी इज्जत और जान बचाने के लिए एक प्रोफेसर के घर में शरण लेनी पड़ी थी.  

श्रेयस अय्यर के 6 छक्के, मोहम्मद शमी का धांसू 'पंजा'... भारत-श्रीलंका मैच में बने ये 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
 
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच भारतीय टीम ने 302 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया. साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम भी बन गई है. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके. इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत शमी ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement