scorecardresearch
 

बचने के लिए 20 मिनट प्रोफेसर के घर में छुपी रही, आधी रात हॉरर से गुजरी IIT BHU की छात्रा की आपबीती

Varanasi News: बुधवार की रात को आईआईटी बीएचयू कैंपस में तीन मनचलों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और जबरन उसे किस ले लिया. छात्रा को अपनी इज्जत बचाने के लिए एक प्रोफेसर के घर में 20 मिनट तक शरण लेनी पड़ी. इसके बाद छात्रा ने प्रोफेसर को जगाया और उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी.

Advertisement
X
छात्रा से छेड़छाड़ के बाद IIT BHU में प्रदर्शन (तस्वीर-सोशल मीडिया)
छात्रा से छेड़छाड़ के बाद IIT BHU में प्रदर्शन (तस्वीर-सोशल मीडिया)

IIT BHU कैंपस में बुधवार की देर रात मनचलों द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ और जबरन किस किए जाने के बाद करीब 15 घंटे तक छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने डायरेक्टर के दफ्तर को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. अब इस घटना की जो जानकारी सामने आई है उसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. IIT BHU की पीड़ित छात्रा को अपनी इज्जत और जान बचाने के लिए एक प्रोफेसर के घर में शरण लेनी पड़ी थी.

दरअसल बुधवार की देर रात IIT BHU के कैंपस में न्यू गर्ल्स हॉस्टल से एक छात्रा बाहर टहलने निकली थी. इसी दौरान उसे एक छात्र मिल गया जिसके बाद दोनों साथ में कुछ दूर वॉक करने लगे. इसी दौरान बुलेट पर तीन की संख्या में आए मनचलों ने मारपीट कर दोनों को अलग-अलग कर दिया.

इसके बाद तीनों मनचले छात्रा को कैंपस में ही दूसरी तरफ ले गए और वहां जबरदस्ती उसके कपड़े उतरवाए और उसे जबरन किस किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने जबरदस्ती लड़की की तस्वीर खींची, वीडियो बनाया और फोन नंबर भी ले लिया.

प्रोफेसर के घर घुसकर बचाई इज्जत

छात्रा मनचलों से अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए भागकर एक प्रोफेसर के घर में घुस गई और वहां 20 मिनट तक छुपी रही. इसके बाद उसने देर रात प्रोफेसर को जगाया और उन्हें घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई.

Advertisement

प्रोफेसर ने तुरंत इसकी सूचना पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी को दी और छात्रा को गार्ड्स के साथ सुरक्षित उसके हॉस्टल तक पहुंचवाया. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को घटना की जो जानकारी दी है वो और भी हैरान करने वाली है. छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि साथी छात्र के साथ टहलने के दौरान तीन युवक एक बाइक पर पीछे से आ गए और उन दोनों को अलग-अलग कर दिया ताकि शोर न मचा पाएं. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया.

छात्रा जब खुद को उनसे छुड़ाकर भागी तो उसे पीछे से बुलेट के आने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद जान बचाने के लिए वो एक प्रोफेसर के घर में घुस गई. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से पीड़ित छात्रा भारी सदमे में हैं और वो हॉस्टल से बाहर नहीं निकल रही है. वहीं उसके साथी छात्र को भी मारपीट में चोट आई है जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. 

कैंपस में इंटरनेट बंद

सुबह घटना की जानकारी जैसे अन्य छात्र-छात्राओं को हुई आईआईटी बीएचयू कैंपस में हंगामा मच गया. भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने डायरेक्टर दफ्तर को घेर लिया और कैंपस को सुरक्षित बनाने की मांग और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो लाइव कर अन्य स्टूडेंट्स से भी मदद मांगी जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन को हॉस्टल का इंटरनेट तक बंद कराना पड़ा.

Advertisement

15 घंटे तक चला छात्रों का प्रदर्शन

हालांकि करीब 15 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस और डायरेक्टर द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि BHU और IIT-BHU कैंपस के बीच बाउंड्री बनेगी और कैंपस को सुरक्षित किया जाएगा. इतना ही नहीं दोषियों की जल्द गिरफ्तारी भी होगी और कैंपस में CCTV कैमरों की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement