scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Makar Sankranti Wishes: मकर संक्राति की पतंग, जीवन में लाएगी खुशियों की तरंग.. इन मैसेज से दें शुभकामनाएं

Makar sankranti 2023
  • 1/7

मकर संक्रांति हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस दिन भक्त स्‍नान, ध्‍यान और दान कर सूर्य भगवान पूजा अर्चना करते हैं और अपनों के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं. मकर संक्रांति पर आसमान पर रंगीन पतंगों का डेरा होता है. इस त्योहार पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को खास मैसेज भेजकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Makar Sankranti (Image: AFP)
  • 2/7

सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Makar Sankranti Wishes in Hindi (Image: Freepik)
  • 3/7

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.

Advertisement
Makar Sankranti Quotes
  • 4/7

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

Makar Sankranti Best Wishes (Image:Freepik)
  • 5/7

सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख,
और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाए अबकी मकर संक्रांति.

Happy Makar Sankranti
  • 6/7

इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची.
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति!
 

Happy Makar Sankranti
  • 7/7

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये मैसेज, खास अंदाज में दें शुभकामनाएं

Advertisement
Advertisement