मकर संक्रांति हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस दिन भक्त स्नान, ध्यान और दान कर सूर्य भगवान पूजा अर्चना करते हैं और अपनों के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं. मकर संक्रांति पर आसमान पर रंगीन पतंगों का डेरा होता है. इस त्योहार पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को खास मैसेज भेजकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची.
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति!
उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये मैसेज, खास अंदाज में दें शुभकामनाएं