scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

'क्रिसमस उत्साह है, नई उमंग है...', इन स्पेशल मैसेज से विश करें Merry Christmas

Christmas Messages
  • 1/9

ईसाई धर्म का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इश दिन पूजनीय यीशू का जान्म हुआ था. क्रिसमस के दिन सभी चर्च जाते हैं और पार्टी करते हैं. अपनों के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से यह त्योहार मानाया जाता है. इस पावन पर्व पर अपनों को शुभकामनाएं जरूर भेजें.

Christmas
  • 2/9

क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Christmas Wishes
  • 3/9

जीवन में लाए खुशियां अपार,
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार.
शुभकामना हमारी करें स्वीकार,
आया है क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार.
आप सभी को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं.

Advertisement
Merry Christmas
  • 4/9

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये आपके जीवन में खुशियों का त्योहार,
इस आशा के साथ आओ भूल के सारे गम,
चलो क्रिसमस को हम सब करें Welcome.

Christmas Quotes
  • 5/9

प्रभु यीशु का पवित्र त्यौहार, क्रिसमस मनाएं आप हर बार
प्रभु यीशु सदा आपके साथ हैं, अपने बन्दों के सिर पर हमेशा उनका हाथ है.
आप सभी को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं.

Christmas Quotes
  • 6/9

देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा.
हैप्पी क्रिसमस.

Merry Christmas Wishes
  • 7/9

दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है, दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है, दोस्तों से ही तो जिंदगानी है,
Merry Christmas.

Christmas Wishes in Hindi
  • 8/9

इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार.
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार.
मैरी क्रिसमस.

Christmas 2022
  • 9/9

ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए,हमेशा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह.
क्रिसमस की बधाईयां.

Advertisement
Advertisement
Advertisement