महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के बीच मुंबई में आजतक के कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' का मंच सज गया है. इस आयोजन का राजनीति के कद्दावर चेहरे हिस्सा बनेंगे. ‘हाथ किसके साथ?’ सेशन में लोकसभा सांसद और अध्यक्ष, MRCC वर्षा गायकवाड़ ने भी शिरकत की. उन्होंने चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, महायुति, गठबंधन और ठाकरे ब्रदर्स पर बात की. देखिए पूरा सेशन.