मुंबई मंथन 2026 का आयोजन 8 जनवरी को देश की आर्थिक राजधानी में होटल आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में होगा. आजतक के इस महामंच पर राजनीति, व्यापार के अलावा फिल्मी दुनिया की हस्तियां शिरकत करेंगी. कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत कवरेज यहां देख सकते हैं.
महाराष्ट्र में बीएमसी सहित अन्य नगर निकायों के चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बीच मुंबई में मुंबई मंथन 2026 आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खासतौर पर मुंबई को स्लम फ्री बनाने के मुद्दे पर अपनी बात रखी. फडणवीस ने यहां कहा कि मुंबई को स्लम फ्री बनाना एक बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने मुंबई की बेहतर योजना और विकास के लिए जोर दिया और बताया कि किस तरह यह शहर विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है.
आदित्य ठाकरे ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य मराठी समाज और भाषा की सुरक्षा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह समाज में विभाजन और नफरत फैलाने का काम करती है. ठाकरे ने महाराष्ट्र के संसाधनों और परियोजनाओं को अडानी समूह को सौंपे जाने की निंदा की जिससे स्थानीय हित प्रभावित हो रहे हैं.
मुंबई मंथन 2026 में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद ठाकरे ब्रांड खत्म हो जाएगा. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि 12,000 गिरणी कामगारों को अब घर दिए गए हैं. शिंदे ने बिहार की राजनीति से तुलना करते हुए बताया कि बिहार में बीजेपी बड़ी पार्टी होने के बावजूद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. इस बातचीत में शिंदे ने राजनीतिक परिदृश्य और अपनी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की.
महाराष्ट्र में बीएमसी और अन्य नगर निकायों के चुनाव के दौरान मुंबई मंथन कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष द्वारा ब्राह्मण बताने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा कि वह हिंदू और मराठी हैं और विपक्षी आरोप बेबुनियाद हैं. सीएम फडणवीस ने इस दौरान राजनीतिक हमले भी किए और अपनी बात जोरदार तरीके से रखी. यह आयोजन 8 जनवरी को हुआ था और इसमें राज्य के राजनीतिक माहौल पर चर्चा की गई.
महाराष्ट्र में नगर निकायों के चुनाव की गहमागहमी के बीच मुंबई मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुम्बई के ट्रैफिक की तुलना दिल्ली से करते हुए कहा कि मुंबई का ट्रैफिक दिल्ली से कई गुना बेहतर है. इस आयोजन में उन्होंने अपने विचार साझा किए और बताया कि कैसे मुंबई ट्रैफिक व्यवस्था में दिल्ली से आगे है. बीएमसी और अन्य नगर निकाय चुनाव इस समय महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का मुख्य विषय हैं.
सुप्रिया सुले ने राज ठाकरे की पार्टी MNS पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एमएनएस एक दशक पुरानी पार्टी है और उनका कोटा शिवसेना और उसके एलायंस से अलग है. हमारा एलायंस उद्धव ठाकरे और शिवसेना के साथ है. हाल ही में राज ठाकरे ने मुंबई और महाराष्ट्र में नॉर्थ इंडियंस को लेकर एक एजेंडा बनाया है
आदित्य ठाकरे ने अशोक चव्हाण और अजित पवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि अशोक चव्हाण और अजित दादा पर आरोप लगे जिन्हें भाजपा में शामिल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप लगाने वाले खुद भी कुछ गड़बड़ियों से मुक्त नहीं हैं. मैंने रास्ते के घोटाले के आरोप लगे जो हजारों करोड़ का था.
मुंबई मंथन 2026 में एकनाथ शिंदे ने अपने संघर्ष और राजनीतिक सफर पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि कैसे वे ऑटो चलाने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय कर पाए. शिंदे ने मुख्यमंत्री सहायता निधि के तहत 450 करोड़ रुपये के वितरण का उल्लेख किया और माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत 2,100 रुपये की राशि पर अपनी राय साझा की.
मुंबई मन्थन 2026 के मंच पर शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे से बीएमसी में सुधार के सवाल पूछे गए. इस सवाल के जवाब में आदित्य ठाकरे ने स्पष्ट रूप से बीएमसी के कामकाज, पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधारों के विषय में अपनी राय व्यक्त की. इस चर्चा में उन्होंने बीएमसी के प्रशासनिक बदलावों और सुधारों को लेकर अपनी ओर से एक मजबूत पक्ष प्रस्तुत किया.
महाराष्ट्र की राजनीति में वर्तमान में री-यूनियन को लेकर कई चर्चाएं सामने आ रही हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या यह कदम सिर्फ सियासी रणनीति है, पारिवारिक मेलमिलाप है या राजनीतिक मजबूरी के तहत उठाया गया है. शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इन अटकलों परस्पष्ट जवाब देते हुए बताया कि इस रीयूनियन के पीछे उनकी क्या सोच है और भविष्य में इसकी राजनीति पर क्या असर पड़ सकता है.
आदित्य ठाकरे ने मराठी लोगों के खतरे में होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि बीजेपी पिछले 12 साल से सत्ता में है फिर भी लोग हिंदू के खतरे में होने का नारा लगाते है, साथ ही उन्होनें कहाकि मराठी मानुष के ऊपर जो अत्याचार हो रहा है वो पिछले तीन साल से ज्यादा हो रहा है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की सीटों में वृद्धि को लेकर राजनीति में तेज़ी आई है. MumbaiManthan2026 के मंच से आदित्य ठाकरे ने खुलकर चुनावी परिणामों और घुसपैठियों के मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने चुनावी प्रक्रिया, राजनीतिक रणनीतियों और राज्य में बदलते सियासी समीकरणों पर सीधे सवाल उठाए/ यह बयान राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और आगामी चुनावों के लिए दिशा-निर्देश भी प्रदान करता है.
महाराष्ट्र में बीएमसी और अन्य नगर निकायों के चुनावों की तैयारी जोरों पर है. मुंबई मंथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति की अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जताई. इस आयोजन में उन्होंने राजनीतिक स्थितियों और आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर अपनी राय व्यक्त की.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीठी नदी की सफाई पर स्कैम के मुद्दे पर बात करते हुए उद्धव ठाकरे को जमकर घेरा. उन्होनें कहा कि नदी की सफाई का काम 80 करोड़ रुपए का था, लेकिन यह काम पूरा नहीं हुआ जबकि बिल जारी कर दिए गए. स्कूटर को कचरा ट्रक दिखाने जैसे मूर्खतापूर्ण कार्यों का भंडाफोड़ हुआ.
आदित्य ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्र पर भी हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह बांग्लादेशियों को महाराष्ट्र से बाहर निकालेंगे. उन्होनें कहा कि देवेंद्र फडणवीस 7 साल सीेएम रहे है, 12 साल से केंद्र में इनकी सरकार है, तो क्या आप लोगों ने रोहिंगया और बांग्लादेशियोंको घुसने दिया.
नीलेश शाह ने मुंबई के करोड़पतियों पर बात करते हुए कहा कि कहा जाता है कि मुंबई का नाम मुंबादेवी देवी के नाम पर पड़ा है जो पार्वती माता का पुनर्जन्म मानी जाती हैं. भगवान शिव ने उन्हें यहाँ भेजा ताकि वे दो महत्वपूर्ण गुण सिख सकें: एक है ध्यान केंद्रित करना और दूसरा है दृढ़ता रखना.
बिजनेसमैन नीलेश शाह ने मुंबई की सिंगापुर से तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि सिंगापुर के राष्ट्रपति ने अपने करियर की शुरुआत एक भारतीय बैंक के लीगल कंसल्टेंट के रूप में की थी और उस समय उन्हें सिंगापुर को मुंबई जैसा विकसित करने की इच्छा थी. आज सिंगापुर भारत से काफी आगे है और इसका मुख्य कारण उसका छोटा आकार और सहज प्रबंधन है.
बिजनेसमैन नीलेश शाह नेभारत में व्यापारियों के लिए व्यापार कितना आसान या कठिन इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि भारत में व्यापार करने वालों के लिए यह जानना जरूरी है कि क्या व्यापार अब सच में आसान हो गया है या अब भी चुनौतियां हैं. सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत कई सुविधाएं दे रही है.
बिजनेसमैन नीलेश शाह ने मुंबई से जुड़ी समस्याओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि मुंबई से जुड़ी समस्याओं को समझना और सुधार की दिशा में कदम उठाना जरूरी है. मुंबई में ट्रैफिक और प्रदूषण जैसी चुनौतियां बढ़ रही हैं. केवल सरकार पर निर्भर रहने से समाधान नहीं होगा, हमें खुद भी जिम्मेदार बनकर कचरे का उचित प्रबंधन करना होगा.
कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने देश के युवाओं को सलाह दी. उनका मानना है कि राजनीति में एक विचारधारा महत्वपूर्ण होती है जिसे कभी छोड़ा नहीं जा सकता. राजनीति केवल काम करने और लोगों की सेवा में है. आज भाजपा ने राजनीति की नई परिभाषा दी है जिसमें ईडी, इनकम टैक्स और चुनाव आयोग का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि इस देश में रोजगार के मुद्दे पर गंभीर बातचीत होना आवश्यक है. महंगाई ने आम जनता की जिंदगी को प्रभावित किया है और इस पर भी चर्चा होनी चाहिए. भाईचारे की भावना को मजबूत करना और लोगों को जोड़ने की जरूरत है ताकि समाज में एकता बनी रहे.