scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना ने की कार्यकारिणी बैठक, देखें कौनसे अहम प्रस्ताव हुए पास

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना ने की कार्यकारिणी बैठक, देखें कौनसे अहम प्रस्ताव हुए पास

महाराष्ट्र की सियासत में शह-मात का खेल लगातार चल रहा है. आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. एक तरफ उद्धव ठाकरे मंथन के लिए खुद उतर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी भी एक्टिव हो गई है. इस बीच शिवसेना के बागी विधायकों के साथ असम में जमे एकनाथ शिंदे ने 38 विधायकों का समर्थन पत्र जारी कर दिया है. उनके एक समर्थक विधायक ने नई शिवसेना बनाए जाने का भी दावा किया है. गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों के गुट की बैठक हुई जहां शिवसेना के 38 बागी विधायक जबकि 10 निर्दलीय बैठक मौजूद रहे. वहीं, मुंबई के शिवसेना भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. बता दें कि दोपहर बाद खबर आई थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नई पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है. देखें ये एपिसोड.

Maharashtra is witnessing huge political crisis these days as internal tussle of Shivsena has been saying a huge political dispute. The rebel MLAs of Shiv Sena who are standing with Eknath Shinde has released a letter from Guwahati. Meanwhile, an executive meeting of Shiv Sena has been started in Mumbai and Uddhav Thackeray has cleared stated that nobody can use the name of 'Bala Saheb'. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement